सरगुजा:new born baby death in Ambikapur मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और स्वास्थ्य सचिव आर.प्रसन्ना ने तत्काल अस्पताल पहुंचकर जांच की थी. निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बनाई थी. जांच कमेटी को 48 घंटे में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था. राजधानी से जांच दल अम्बिकापुर पहुंचा था. जांच दल की रिपोर्ट के बाद आज स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है. Ambikapur Medical College Hospital
यह भी पढ़ें: AMCH का SNCU बना मासूमों की कब्रगाह, चार मौतों का जिम्मेदार कौन ?
"आगे और भी कार्रवाई होना संभावित":विभाग ने आदेश जारी करते हुये शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश विश्वकर्मा और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू एक्का को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह को पद से हटा दिया है. उनके स्थान पर डॉ. आर.सी. आर्या को पदस्थ कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में आगे अभी और भी कार्रवाई होना संभावित है.
डीन ने भी कार्रवाई: शासन द्वारा कार्रवाई के बाद DME के निर्देश पर अंबिकापुर मेडिकल कालेज के डीन ने भी एक कार्रवाई करते हुये शिशु रोग विभाग के प्रभार में बदलाव किए हैं. डॉ. सुमन सुधा तिर्की को शिशु रोग विभाग के प्रभार से मुक्त करते हुये डॉक्टर करताल राम टेकाम को शिशु रोग विभाग का प्रभार दिया है.