सरगुजा:उदयपुर में बुधवार को वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर अरुण सिंह और वनरक्षक आर्मो कुमार सिंह पर रजबन्ध और उसके चार साथियों ने हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी रजबन्ध और विधुन को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.
अरुण सिंह और वनरक्षक आर्मो कुमार सिंह बाइक से बीट भ्रमण कर वापस लौट रहे थे. जहां डांडगांव आने के दौरान आमाडुगु में आरोपी रजबन्ध और उसके चार साथियों ने कर्मचारियों का रास्ता रोक लिया. आरोपियों ने कर्मचारियों पर गाड़ी जब्ती का आरोप लगाते हुए डंडे बरसाने शुरू कर दिए. इसी बीच राईचुंवा निवासी राकेश ने आकर बीच बचाव किया. फिर दोनों कर्मचारियों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. इस घटना में दोनों ही वन कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई हैं.
पुलिस को सौंपा ज्ञापन