अम्बिकापुर :शहर में आज एक हत्या की वारदात हो गई. शुक्रवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली की एक युवक का शव नवागढ़ में पड़ा हुआ है.प्रथम दृष्टया एक महिला पर संदेह के आधार पर जांच जारी (Dead body of youth found in Ambikapur) है.
कब मिली पुलिस को सूचना :आज दोपहर पुलिस को सूचना मिली की नवागढ़ के महामाया पारा में हत्या हुई (Ambikapur Crime news ) है. सूचना पर डीएसपी अखिलेश कौशिक पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. नवागढ़ में एक महिला के घर में युवक का शव मिला है. संदेह के आधार पर प्रथम दृष्टया महिला संदिग्ध (Ambikapur murder case ) है.
मृतक का नाम नंदलाल :मृतक की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है मृतक का नाम नंदलाल है. नंदलाल की हत्या धारदार हथियार से हमला कर की गई है. महामाया पारा में अकेली रहने वाली एक महिला कर घर युवक आया हुआ था. युवक का शव भी उसी घर से बरामद किया गया (murder case chhattisgarh ) है.
Ambikapur Crime News : घर में मिला युवक का खून से लथपथ शव - Ambikapur Crime news
अंबिकापुर में महिला के घर पर एक युवक का शव मिला है. पुलिस मामले को दर्ज कर जांच में जुटी (Dead body of youth found in Ambikapur) है.
ये भी पढ़ें- सरगुजा में टॉयलेट एक अजब कथा
पुलिस जांच में जुटी :डीएसपी अखिलेश कौशिक ने बताया " आज दोपहर को कोतवाली थाना को सूचना प्राप्त हुआ था कि महामाया पारा नवागढ़ में एक 35-40 वर्षीय युवक की हत्या हुई है. घटना की तस्दीक करने हम लोग आए हुए हैं. आज सुबह ही उसकी मृत्यु हुई है. मृतक का नाम नंदलाल है. धारदार हथियार से मारा गया है.आरोपी की पता तलाश कर रहे हैं.अभी तक वजह स्पष्ट नही हुआ है. प्रथम दृष्टया तो यही लग रहा है कि व्यक्ति किसी महिला के घर मे आया हुआ है और फिर धारदार हथियार से हमला किया गया है उस पर, तस्दीक के बाद ही और पता चल पाएगा की क्या हुआ है"