सरगुजा : लुंड्रा थाने क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करांकि में शनिवार एक युवक का शव मिला. युवक ने अपने घर के पास पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सरपंच ने घटना की जानकारी पुलिस थाने में दे दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के बारे में पड़ताल शुरू कर दी है.
सरगुजा: पेड़ से लटका मिला युवक का शव - SARGUJA SUICIDE CASE
लुंड्रा थाने क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करांकि में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली. पुलिस ने खुदकुशी की आंशका जताई है.
पेड़ से लटका मिला युवक का शव
मृतक का नाम छत्तर साय है, जो टेंट हाउस चलाता था. युवक करांकि गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. तड़के सुबह उसकी लाश घर के पास पेड़ पर लटका देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त की और पोर्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST