छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: टाइगर पॉइंट वॉटरफॉल में मिला PHE एक्जीक्यूटिव इंजीनियर का शव, पुलिस कर रही जांच - sarguja news

कोरिया जिले के बैकुंठपुर PHE विभाग में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर पदस्थ 38 साल के विजय मिंज का शव संदिग्ध स्थिति में मैनपाट टाइगर पॉइंट वॉटरफॉल में मिला है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

dead-body-of-phe-executive-engineer-found-in-tiger-point
टाइगर पॉइंट वॉटरफॉल में मिला PHE एक्जीक्यूटिव इंजीनियर का शव

By

Published : Oct 11, 2020, 4:12 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: मैनपाट टाइगर पॉइंट वॉटरफॉल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने 200 फीट खाई के नीचे पत्थरों के बीच एक शख्स का शव देखा. शव कोरिया जिले के बैकुंठपुर PHE विभाग में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर पदस्थ 38 साल के विजय मिंज का है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें:नशे पर कसता शिकंजा: खुल रहा है जाल, 2 और ड्रग्स पैडलर चढ़े हत्थे, अब तक 9 गिरफ्तार

टाइगर पॉइंट पर शव मिलने की सूचना वहां मौजूद लोगों ने तत्काल मैनपाट के कमलेश्वरपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ घटनास्थल पर पहुंची. शव का पंचनामा किया गया. पुलिस ने पाया कि मृतक का शव 2 से 3 दिन पुराना है. पुलिस को मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले थे. मामले में मर्ग कायम करते हुए पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल की बारीकी से जांच भी की गई है. पुलिस को युवक का बैग मिला है.

पढ़ें:जांजगीर-चांपा: डभरा के किसानों को डीएमएफ मद से बैटरी चालित स्प्रेयर पंप का वितरण

सरगुजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि मृतक कोरिया जिले के बैकुंठपुर PHE विभाग में एक्जीक्युटिव इंजीनियर के पद पर पदस्थ था. मृतक जशपुर जिले का निवासी था. जो अपने बेटे के जन्मदिन को लेकर जशपुर से रायगढ़ जा रहा था. मृतक अचानक रायगढ़ न जाकर मैनपाट आ गया. अपनी पत्नी से बातचीत किया फिर अपने ड्राइवर को कार की चाभी देकर वापस भेज दिया. 2 दिन बाद आज उसकी शव मैनपाट के टाइगर पॉइन्ट वाटरफॉल में मिली है. जो काफी सड़ चुकी थी. जिससे पुलिस को उसके शव की पहचान करने में काफी दिक्कतें आ रही थी. फिलहाल मृतक का पता मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details