छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: कुएं में मिली व्यक्ति की लाश, गांव में सनसनी का माहौल - Dead body of a person found in well

उदयपुर इलाके के ग्राम पलका में एक ग्रामीण के घर के कुएं में व्यक्ति की लाश मिली है. उसकी पहचान पास के गांव सोनतराई निवासी बंधु राम के रूप में हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

dead-body-of-a-person-found-in-well
कुएं में मिली व्यक्ति की लाश

By

Published : Dec 19, 2020, 10:25 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:उदयपुर में शनिवार की सुबह महादेव नाम के ग्रामीण के घर के पीछे बाड़ी के कुएं में एक व्यक्ति की लाश मिली है. लाश मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. शनिवार की सुबह 8 बजे के करीब महादेव की पत्नी बैया बाई कुआं से पानी निकालने के लिए गई थी. इसी दौरान उसकी नजर कुएं पर पड़ी.

महिला ने जब ध्यान से देखा तो पाया कि एक व्यक्ति की लाश कुएं के अंदर तैर रही है. वह डरकर चिल्लाते हुए उल्टे पैर घर की ओर भागी और घरवालों के साथ साथ आस पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी. देखते ही देखते इलाके कई लोग मौके पर पहुंच गए. गांव के सरपंच ने पुलिस को इसकी जानकारी दी है. सूचना पर उदयपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लाश को कुएं से बाहर निकाला.

पढ़ें:धमतरी: 3 दोस्तों ने शराब के नशे में कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पास के गांव का था व्यक्ति

सोनतराई के लोग अपने घर के गुम हुए सदस्य की तलाश के लिए मौके पर पहुंचे. उन्होंने लाश की पहचान करते हुए बताया कि मृतक सोनतराई निवासी बंधु राम है. वह सोमवार को घर से कहीं निकल गया था. आसपास के गांवों में रहने वाले रिश्तेदारों से पता करने पर मालूम हुआ था कि वह सोमवार को ही पलका में रहने वाली भांजी के घर आया था. और शराब के नशे में था.

लाश की पहचान होने के बाद पुलिस ने पंचनामा करवाया और पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भिजवाया. गौरतलब है कि इसी कुएं में करीब आठ साल पहले एक सेवानिवृत्त पटवारी की डूबने से मौत हुई थी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details