सरगुजा:उदयपुर में शनिवार की सुबह महादेव नाम के ग्रामीण के घर के पीछे बाड़ी के कुएं में एक व्यक्ति की लाश मिली है. लाश मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. शनिवार की सुबह 8 बजे के करीब महादेव की पत्नी बैया बाई कुआं से पानी निकालने के लिए गई थी. इसी दौरान उसकी नजर कुएं पर पड़ी.
महिला ने जब ध्यान से देखा तो पाया कि एक व्यक्ति की लाश कुएं के अंदर तैर रही है. वह डरकर चिल्लाते हुए उल्टे पैर घर की ओर भागी और घरवालों के साथ साथ आस पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी. देखते ही देखते इलाके कई लोग मौके पर पहुंच गए. गांव के सरपंच ने पुलिस को इसकी जानकारी दी है. सूचना पर उदयपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लाश को कुएं से बाहर निकाला.
पढ़ें:धमतरी: 3 दोस्तों ने शराब के नशे में कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी