छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर : गृहग्राम के लिए रवाना किया गया शहीद अरविंद की पार्थिव देह, सोमवार को होगा अंतिम संस्कार

रविवार को सेना के हेलीकॉप्टर से जवान की पार्थिव देह दरिमा एयरपोर्ट लाई गई, जहां से उनके गृहग्राम के लिए रवाना किया गया.

गृहग्राम के लिए रवाना किया गया शहीद अरविंद का शरीर,

By

Published : Apr 28, 2019, 8:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर : बीजापुर जिले के तेलंगाना से लगी सीमा में शनिवार को हुए नक्सली हमले में जशपुर के रहने वाले जवान अरविंद मिंज भी शहीद हुए थे. रविवार को सेना के हेलीकॉप्टर से जवान की पार्थिव देह दरिमा एयरपोर्ट लाई गई, जहां से उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया.

गृहग्राम के लिए रवाना किया गया शहीद अरविंद का शरीर,

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के सीएएफ में पदस्थ अरविंद मिंज अपने पीछे माता-पिता, भाई सहित पत्नी व दो छोटे बच्चे छोड़ गए हैं. इतना ही नही भाई भानुप्रतापपुर में सीमा सुरक्षा बल के रूप में सेवा दे रहे हैं. शहीद अरविंद का पार्थिव देह लेने परिवार के कई सदस्य पहुंचे. अरविंद के चाचा के मुताबिक सोशल मीडिया द्वारा उनकी शहादत की खबर शनिवार को ही मिल गई थी, लेकिन शहीद होने की खबर उनकी पत्नी और बच्चों को रविवार को दी गई है.

रविवार दोपहर जैसे ही शहीद अरविंद का पार्थिव देह अंबिकापुर के दरिमा एयर स्ट्रिप पर पहुंचा, उनके अंतिम दर्शन के लिए परिवार वालों के साथ जशपुर और सरगुजा पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सरगुजा एसपी भी मौके पर मौजूद रहे. सोमवार को अरविंद के अंतिम दर्शन के बाद पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details