छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मक्के की बाड़ी में मिली महिला की लाश, तफ्तीश में जुटी पुलिस - मक्के की बाड़ी

सीतापुर थाना क्षेत्र में महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंंप मच गया है. पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Dead body of a Woman found in Sitapur
सरगुजा में मिली महिला का शव

By

Published : Sep 19, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:सीतापुर थाना क्षेत्र के पकरीखार गांव में मक्के की बाड़ी में किसानों को एक महिला का शव मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना सीतापुर पुलिस को दी. जिसके बाद सीतापुर पुलिस डॉक्टरों सहित FSL की टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कराया. जांच के दौरान सीतापुर पुलिस ने पाया कि महिला का शव 3 से 4 दिन पुराना है. जो पूरी तरह सड़ चुका है.

सरगुजा में मिली महिला का शव

पूछताछ में सीतापुर पुलिस को पता चला कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित कतकलों गांव निवासी एक 45 वर्षीय महिला विमला लकड़ा 3 दिनों से गायब थी. महिला अपने घर से बैंक का पैसा पटाने निकली हुई थी. सीतापुर पुलिस ने लापता महिला के परिजनों से बातचीत की और उन्हें घटनास्थल ले जाकर शव दिखाया, जिसके बाद महिला के शव की पहचान कतकलों किरोंजपारा निवासी विमला लकड़ा के रूप में हुई. शव की हालत को देखकर परिजन सदमें में आ गए हैं.

सरगुजा: 3 महिलाओं की कोरोना संक्रमण से मौत, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था इलाज

मक्के की बाड़ी में जा गिरी महिला

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है. सीतापुर थाना प्रभारी मनीष ध्रुवे ने स्पष्ट किया कि मृतका शराब पीने की आदी थी, जो शराब के नशे में होने के कारण मक्के की बाड़ी के पास जा गिरी होगी और 3 दिनों तक मक्के की बाड़ी में लावारिस हालत में पड़े रहने से उसकी मौत हो गई. मामले में सीतापुर पुलिस ने महिला के शव का घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम कराया और उसे परिजनों को सौंप दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details