छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Surguja crime news खेत में मिली लाश, सिर और प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान - Surguja crime news

Surguja crime news सरगुजा के उदयपुर थानाक्षेत्र में व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सुबह सुबह जब लोग खेत की तरफ गए तो खेत में लाश पड़ी हुई थी. हालांकि शव 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस जांच कर रही है.

Dead body found in Udaipur police station area
सरगुजा में लाश मिली

By

Published : Oct 25, 2022, 1:27 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : दिवाली के दूसरे दिन सुबह सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश उदयपुर थाना क्षेत्र के रिखी गांव में मिली. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि खेत में लोगों ने शव देखा. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की.

नग्न अवस्था में मिला शव:खेत में मिला शव नग्न अवस्था में खेत में पड़ा हुआ था. शव के प्राइवेट पार्ट और सिर में चोट के निशान है. घटना की सूचना पर अंबिकापुर मुख्यालय से डीएसपी अखिलेश कौशिक फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची हैं.

बिलासपुर में दिवाली से पहले ही बुझ गया चिराग, सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटा गंभीर

पुलिस फॉरेंसिक कर रही जांच: प्रथम दृष्टया शव 3 से 4 दिन पुराना लग रहा है. लेकिन यह वारदात कैसे हुई. इसका पता जांच के बाद ही चल सकेगा. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.


Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details