सरगुजा:एक बेटी ने बड़े पिता पर अपने पिता की हत्या का आरोप लगाया है. आरोप के बाद प्रशासनिक अमला गांव पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. गांव लब्जी की महिला ने दो दिन पहले एसपी ऑफिस अंबिकापुर ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि गांव खरसूरा थाना उदयपुर निवासी उसके पिता जय नंदन कंवर की दो महीने पहले हुई मौत स्वाभाविक नहीं है. मृतक के भाई और भतीजे द्वारा उनकी हत्या की गई है. इस आरोप के बाद प्रशासन ने मृतक के शव को कब्र खोदकर बाहर निकाला है.
यह भी पढ़ें:Tanu murder case in chhattisgarh : तनु का हत्यारा गिरफ्तार, ओडिशा ले जाकर की थी हत्या
आखिर क्यों मौत के 2 महीने बाद पुलिस को खोदनी पड़ी कब्र ? - पुलिस को खोदनी पड़ी कब्र
सरगुजा में एक बेटी ने बड़े पिता पर अपने पिता की हत्या का आरोप लगाया है. आरोप है कि मृतक के भाई और भतीजे द्वारा उनकी हत्या की गई है. इस आरोप के बाद प्रशासन ने मृतक के शव को कब्र खोदकर बाहर निकाला है. पुलिस और प्रशासनिक अमाल जांच में जुटी है.
बेटी ने लगाए आरोप:उदयपुर थाना अंतर्गत ग्राम खरसुरा निवासी 50 वर्षीय जयनंदन कंवर की लगभग दो महीने पहले मौत हो गई थी. ग्रामीण की मौत के बाद परिजन द्वारा उसका अंतिम संस्कार सामाजिक रीति रिवाज से करा दिया था. अब जयनंदन की मौत मौत के दो महीने बाद मृतक की बेटी लब्जी निवासी शिमला ने मामले की शिकायत एसपी से की है और अपने पिता की मौत को स्वाभाविक नहीं बताते हुए अपने बड़े पिता और चचेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में जांच की मांग है.
कब्र खोद बाहर निकाला शव:महिला की शिकायत के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची थी, जहां टीआई धीरेन्द्र नाथ दुबे, तहसीलदार डॉ. एजाज हाशमी, फोरेंसिक टीम और स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी में एक बार फिर से कब्र खोदकर शव को बहार निकाला गया है. शव का पंचनामा दोबारा कराकर पीएम करावया गया है. बिसरा को जांच के लिए भेजा गया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई:ग्रामीणों का कहना है कि जयनंदन शौच के लिए सुबह निकला था और खेत की मेड़ पर गिरकर मौत हो गई थी. जबकि मृतक की बेटी का आरोप है कि पारिवारिक रंजिश के कारण बड़े पिता और चचेरे भाई ने उनकी हत्या की है. फिलहाल इस मामले में पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है. टीआई धीरेन्द्र नाथ दुबे ने बताया कि "शिकायत के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तहसीलदार की उपस्थिति में शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.