छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सरगुजा में पारंपरिक नृत्य को लेकर आदिवासी समाज में दो फाड़, जानिए वजह !

By

Published : Nov 8, 2022, 6:59 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

tribal society Christian tribal society Dispute सरगुजा में पारंपरिक नृत्य के आयोजन को लेकर आदिवासी समाज के दोनों पक्षों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. मंगलवार को ईसाई आदिवासी समाज के द्वारा पारंपरिक नृत्य का अभ्यास के विरोध में सैकड़ों जनजातीय गौरव समाज के आदिवासी गांधीनगर थाना पहुंच गये. फिलहाल विवाद बढ़ता देख नृत्य अभ्यास को बंद करा दिया गया है.Controversy on tribal dance in Surguja

Dance practice stopped after seeing controversy
पारंपरिक नृत्य को लेकर आदिवासी समाज में विवाद

सरगुजा: पारंपरिक नृत्य के आयोजन को लेकर आदिवासी समाज दो फाड़ में बंट चुका है. मंगलवार को ईसाई आदिवासी समाज के द्वारा पारंपरिक नृत्य का अभ्यास नवापारा चर्च के पास किया जा रहा था. इस अभ्यास के विरोध में सैकड़ों की संख्या में जनजातीय गौरव समाज के आदिवासी गांधीनगर थाने पहुंच गये और वहां अपना विरोध दर्ज कराया. स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल नृत्य अभ्यास को बंद करा दिया गया है. tribal society Christian tribal society Dispute

आदिवासी समाज में विवाद बढ़ता देख नृत्य अभ्यास बंद कराया गया
दूसरे आदिवासी पक्ष पहुंचा थाना: जिले में ईसाई आदिवासी समाज के द्वारा नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाना था. लेकिन दूसरे आदिवासी पक्ष के विरोध के बाद प्रशासन ने आयोजन की अनुमति को आगे बढ़ा दिया था. ईसाई आदिवासी समाज इसके विरोध में नाचते हुये कल सरगुजा कलेक्ट्रेट पहुंचा था. विरोध के बाद प्रशासन ने नृत्य की प्रैक्टिस करने की अनुमति दे दी थी. लेकिन विवाद की स्थिति बनने पर एक बार फिर अभ्यास रोक दिया गया है. Controversy on tribal dance in Surguja

यह भी पढ़ें:सरगुजा में नाचते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा ईसाई आदिवासी समाज


आज होना था नृत्य का अभ्यास: 8 नवम्बर को अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज में ईसाई आदिवासी समाज द्वारा बड़े स्तर पर नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाना था. यह नृत्य महोत्सव गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए आयोजित किया का रहा था. आयोजकों ने इसके लिये प्रशासन से अनुमति भी ले ली थी. लेकिन उरांव समाज के दूसरे पक्ष के द्वारा आयोजन पर रोक लगाने की मांग की गई. जिसके बाद प्रशासन ने आयोजन को स्थगित करते हुये तिथि आगे बढ़ाने की बात कही थी. tribal society Christian tribal society Dispute

ईसाई आदिवासी समाज के आयोजन पर फिर हुआ विवाद: प्रशासन ने आयोजन पर रोक तो नहीं लगाई, लेकिन आगामी आदेश तक के लिये आयोजन की अनुमति रोक दी है. प्रशासन द्वारा अनुमति बहाल करने की मांग को लेकर सोमवार को आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक नृत्य करते हुये सरगुजा कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और अपना विरोध जताया था. अब आज एक नए विवाद के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे का निर्णय लेने की बात कह रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details