छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की संस्कृति को विश्व स्तर पर दिलाएंगे पहचान: टीएस सिंहदेव - Chhattisgarh culture recognized globally

छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर में जिला स्तरीय नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का शुभारंभ किया.

जिला स्तरीय नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल

By

Published : Nov 24, 2019, 11:39 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रविवार को अंबिकापुर दौरे पर थे. जहां उन्होंने नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम शहर के राजीव गांधी शासकीय पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित किया गया था.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत की. जिसमे उन्होंने कहा कि 'किसी भी मानव समुदाय को उसकी संस्कृति से पहचान मिलती है. संस्कृति और भाषा के द्वारा ही लोग विकास की ओर आगे बढ़ते हैं'. उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ में विशेष संस्कृति और भाषा बोली जाती है. प्रदेश की सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रयास कर रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details