सरगुजा: मकर संक्रांति को लेकर बाजार में रौनक देखी जा रही है. कोरोना महामारी के बीच लोगों में त्योहार के लिए यह उत्साह इसलिए भी बड़ा है क्योंकी कोरोना की वैक्सीन छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है. कोरोना के भय ने बड़े-बड़े त्योहारों में बाजार को सूना कर दिया था. लोग हर काम छोड़ सिर्फ अपनी जान बचाने घर पर बैठे थे. लेकिन अब संक्रांति के मौके पर बाजार में भीड़ देखी जा रही है.हालांकि शासन की ओर से अब भी लोगों को भीड़ नहीं लगाने और एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है.
ETV भारत ने अंबिकापुर के गुदरी बाजार का जायजा लिया है. यहां गुड़ और तिल की मिठाइयों से बाजार सजा हुआ है. लोग संक्रांति के लिए गुड़ तिल की मिठाइयां खरीद रहे हैं. यहां हमने कुछ लोगों से बातचीत भी की है. लोगों में अब सुकून देखने को मिल रहा है. वैक्सीन आने से राहत की सांस ले रहे हैं. उम्मीद कर रहे हैं कि इससे बाजार और व्यवसाय अब दोबारा ऊपर उठ सकेगा.