सरगुजा : जिले में निजामुद्दीन से आए 12 लोगों की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. इन 12 मे से 7 लोग ऐसे पाए गए थे, जो तबलिगी जमात में निजामुद्दीन के मरकज गये थे. जहां के जलसे के बाद देश भर में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. लिहाजा इन सात लोगों को लेकर भी लोगो के मन मे चिंता बनी हुई थी.
तबलिगी जमात से आये लोगों की COVID जांच निगेटिव, आधिकारिक पुष्टि बाकी - chhattisgarh news
निजामुद्दीन से आए 12 लोगों की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. इन 12 मे से 7 लोग ऐसे पाये गये थे जो तबलिगी जमात में निजामुद्दीन के मरकज गये थे. बताया जा रहा है कि तबलिगी जमात से आए लोगों की कोरोना जांच निगेटिव आई है.
तबलिगी जमात से आये लोगों की COVID जांच निगेटिव
इस मामले में राहत की खबर यह है की निजामुद्दीन से आए इन 7 मे से किसी को भी कोरोना नहीं है सभी के जांच निगेटिव मिले हैं. लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर जांच रिपोर्ट नहीं आई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मौखिक रूप से दे दी गई है.
इस संबंध में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी एस सिसोदिया ने बताया की पॉजिटिव केस में रिपोर्ट जल्द देने के निर्देश हैं. लेकिन जांच रिपोर्ट निगेटिव है. इसलिए आने में समय लगेगा.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST