छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: 120 बिस्तरों का कोविड अस्पताल बनकर तैयार, ये है खास बात - सरगुजा लॉकडाउन

कोरोना संकट से निपटने के लिए सरगुजा के अंबिकापुर में 120 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल के साथ-साथ कई सारी तैयारियां कर ली गई हैं. कोरोना मुक्त होने के बाद भी जिले में भरपूर तैयारियां चल रही हैं, ताकि भविष्य में तकलीफ न हो.

sarguja covid hospitals
120 बिस्तरों का कोविड अस्पताल तैयार

By

Published : Apr 28, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: COVID-19 की समस्या से निपटने के लिए सरगुजा जिला प्रशासन अब पूरी तरह तैयार है. वक्त से पहले सारी व्यवस्थाएं यहां दुरूस्त कर ली गई हैं. जिले में अब तक कोरोना का एक भी मरीज नहीं पाया गया है और सरगुजा पूरी तरह सुरक्षित है. फिर भी भविष्य में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए अंबिकापुर के रघुनाथ जिला चिकित्सालय को कोविड-19 के 120 बिस्तर वाले अस्पताल के रूप में विकसित कर लिया गया है.

120 बिस्तरों का कोविड अस्पताल बनकर तैयार

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनाए गए COVID-19 अस्पताल को जिले के कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के मार्गदर्शन में नगर निगम के इंजीनियरों की देख-रेख में बनवाया गया है. सबसे खास बात ये है कि इस अस्पताल को ऐसे डिजाइन किया गया है, जिससे यहां आने-जाने वाले मरीज, डॉक्टर या नर्सिंग स्टाफ कोई भी एक-दूसरे के संपर्क में नहीं आ पाएं. इस अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

120 बिस्तरों का कोविड अस्पताल तैयार

स्वास्थ्य मंत्री ने दिए थे निर्देश

दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग के लिए सरगुजा में भी व्यापक पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. 120 बिस्तर के आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए जा चुके हैं. भविष्य में किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर जिला अस्पताल को कोविड-19 हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है. अस्पताल में मरीजों को ले जाने के लिए अलग दरवाजे हैं, तो वहीं डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भी अलग-अलग दरवाजे हैं.

कोरोना से निपटने सरगुजा तैयार

डॉक्टरों के रूकने की है व्यवस्था

इसके साथ ही कोई भी डॉक्टर या स्वास्थ्यकर्मी एक बार अस्पताल में दाखिल होने के बाद एक सप्ताह तक अंदर ही रहेगा. इनके रहने की व्यवस्था भी अस्पताल के अंदर ही की गई है. अस्पताल के 20 बिस्तर वाले आईसीयू को भी कोविड मरीजों के लिए आरक्षित कर लिया गया है और अब एमसीएच भवन की ओर 6 से 7 सामान्य मरीजों को आईसीयू सुविधा देने की व्यवस्था की गई है. वहीं जरुरत पड़ने पर दूसरे निजी अस्पतालों में भी आईसीयू की व्यवस्था की जाएगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details