अंबिकापुर: बीजेपी ने की कोविड-19 हेल्प डेस्क की शुरुआत - अंबिकापुर में कोविड 19 हेल्प डेस्क की शुरुआत
सरगुजा में भाजपा कार्यकार्ताओं ने सभी मंडलों में कोविड-19 हेल्प डेस्क की शुरुआत की है. प्रत्येक हेल्प डेस्क का एक प्रभारी नियुक्त किया गया है. ये प्रभारी कोविड-19 का टीका लगाने वाले अस्पतालों के बाहर रहेंगे और टीका लगवाने के लिए आए लोगों को किसी तरह की कोई समस्या न हो उसका ख्याल रखेंगे.
कोविड-19 हेल्प डेस्क की शुरुआत
By
Published : Mar 25, 2021, 3:09 PM IST
|
Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
अंबिकापुर:सरगुजा में भाजपा कार्यकार्ताओं ने सभी मंडलों में कोविड-19 हेल्प डेस्क की शुरुआत की है. प्रत्येक हेल्प डेस्क का एक प्रभारी नियुक्त किया गया है. ये प्रभारी कोविड-19 का टीका लगाने वाले अस्पतालों के बाहर रहेंगे और टीका लगवाने के लिए आए लोगों को किसी तरह की कोई समस्या न हो उसका ख्याल रखेंगे.
बीजेपी ने की कोविड-19 हेल्प डेस्क की शुरुआत
सरगुजा भाजपा के महामंत्री और अंबिकापुर कोविड-19 हेल्प डेस्क के प्रभारी अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में कोविड हेल्प सेंटर शुरू किया जाएगा. सभी मंडलों में प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है. भाजपा कार्यकर्ता हेल्प डेस्क खोलकर हॉस्पिटल के सामने बैठेंगे. वैक्सीन लगवाने आने वाले लोगों की जो भी परेशानियां, समस्याएं होगी उसे दूर करेंगे. इसके अलावा घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में टीकाकरण और कोरोना गाइडलाइन का पालन करना ही संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाए है. प्रदेश में बुधवार को 2,106 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 479 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,13,749 और एक्टिव मरीजों की संख्या 11,934 हो गई है. बुधवार को कोरोना से 28 लोगों ने दम तोड़ दिया.
दुर्ग में मिले सबसे ज्यादा कोरोना मरीज दुर्ग में बुधवार को सबसे ज्यादा 793 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर रहा, जहां बुधवार को 573 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी रायपुर में 3545 एक्टिव केस हैं. दुर्ग में एक्टिव केसों की संख्या 4085 पहुंच गई है. कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. दुर्ग में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.