सरगुजा: जिले के सीतापुर इलाके में प्रेमी युगल के आत्महत्या का मामला सामने आया है. प्रेमी युगल ने स्वयं को फांसी के फंदे पर चढ़ा लिया. ये पूरा मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के सरगा महुआकोनी गांव का है.
सरगुजा: पेड़ से झूलता मिला प्रेमी युगल का शव - जमाने से तंग
प्रेमी युगल ने स्वयं को फांसी के फंदे पर चढ़ा लिया. ये पूरा मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के सरगा महुआकोनी गांव का है.
पेड़ से झूलता मिला प्रेमी युगल का शव
जमाने से तंग प्रेमी युगल ने लगाई फांसी
मृतिका सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गेरसा की रहने वाली थी. वहीं मृतक का नाम रामलाल बरगाय है जो सरगा गांव का रहने वाला था.
पेड़ पर झूलते मिले दोनों के शव
मामले की जानकारी मिलते ही सीतापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर भेज दिया. वहीं सीतापुर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच हो रही है, ये मामला प्रेम प्रसंग का है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST