अंबिकापुर: रविवार रात भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि डांड़गांव के ग्राम घाट बर्रा के रहने वाले बोखा राम और उसकी पत्नी गौरी बाई घर में सो रहे थे. इस दौरान अचानक उनके घर की दीवार भरभराकर गिर गई. दीवार गिरने के बाद वे चौखट और दरवाजे की लकड़ी के नीचे दब गए. जिससे दोनों की मौत हो गई.
सुबह जब ग्रामीणों की नजर पड़ी, तब उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची है. इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ग्रामीण दंपति की दर्जनों बकरियां भी मलबे में दबी हुई हैं.