सरगुजा : एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है, जहां अंबिकापुर नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने रैन बसेरा को समय पर संचालित करने के साथ-साथ वहां कर्मचारियों को नए गद्दे और कंबल उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. साथ ही सरगुजा में तेज ठंड को देखते हुए निगम आयुक्त ने मानवता का परिचय देते हुए आने वाली 15 जनवरी तक इस रैन बसेरा को निशुल्क संचालित करने का आदेश भी दे दिया है.
खबर का असर : रैन बसेरे में निगम आयुक्त ने की गद्दे और कंबल की व्यवस्था - arrangements for mattresses
एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है, जहां ETV भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई की है और बंद पड़े रैन बसेरों को खुलवाकर जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए हैं. साथ ही रैन बसेरों को 15 जनवरी तक निशुल्क संचालित करने के निर्देश भी दिए हैं.
खोले गए बंद पड़े रैन बसेरे
दरअसल शुक्रवार को ETV भारत की टीम ने अंबिकापुर के बस स्टैंड में संचालित रैन बसेरों की पड़ताल की थी. जब ETV भारत की टीम शाम को रैन बसेरा पहुंची, तो रैन बसेरा का कक्ष और कार्यालय दोनों ही बंद पड़ा था. वहीं रैन बसेरों के सामने मुसाफिर ठंड में ठिठुर रहे थे.
ETV भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई की और ना सिर्फ रैन बसेरों में संसाधन उपलब्ध कराए. बल्कि इसे 15 जनवरी तक नि:शुल्क संचालित करने के निर्देश भी दिए हैं.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST