छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: वैक्सीनेशन सेंटर में ड्राई रन शुरू - अंबिकापुर वैक्सीनेशन सेंटर

अंबिकापुर के नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित सेंट जोन्स स्कूल में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. प्रॉपर कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए ड्राई रन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

Corona vaccination dry run done in Surguja
सरगुजा में किया गया कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन

By

Published : Jan 2, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: प्रदेश के 7 जिलों में आज कोविड टीकाकरण को लेकर ड्राई रन किया जा रहा है. जिले के वैक्सीनेशन सेंटर में 25 लोगों का ड्राई रन किया गया. इस दौरान कलेक्टर और WHO के सब रीजनल टीम लीडर डॉ प्रणीत फटाले मौजूद रहे.

सरगुजा वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना का ड्राई रन शुरू

अंबिकापुर के नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित सेंट जोन्स स्कूल में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. ETV भारत की टीम जिले वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची और वैक्सीनेशन प्रक्रिया की जानकारी ली. मतदान केंद्र के स्वरूप में बनाये गए वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवाने के लिए 4 चरण की प्रक्रिया है. प्रॉपर कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए ड्राई रन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. ड्राई रन का उद्देश्य कोविड की वैक्सीन को लेकर की गई तैयारियों को परखना है.

4 चरण की प्रक्रिया

  • सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की जांच
  • कोविन एप्लिकेशन में एंट्री
  • वैक्सीनेशन
  • वैक्सीनेशनके बाद आधे घंटे का ऑब्जर्वेशन

पढ़ें: LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ के 7 जिलों से कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन की तस्वीरें


कोविशील्ड को DGCA की अनुमति का इंतजार

दरअसल, नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीनेशन NEGVAC ने कोविशील्ड वैक्सीन के इमरजेंसी उपयोग के लिए रिकमंड किया है. इस रिकमंडेशन के बाद DGCA की अनुमति मिलने पर ही भारत में वैक्सीनेशन शरू किया जा सकेगा. लिहाजा सीरम और ऑक्सफोर्ड में संयुक्त रूप से निर्मित यह वैक्सीन उपयोग के लिए तैयार है, लेकिन अभी DGCA की अनुमति का इंतजार करना होगा, यह वैक्सीन 28 दिन के अंतराल में 2 चरणों मे लगाई जा सकेगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details