छत्तीसगढ़

chhattisgarh

VIDEO: सरगुजा में बना 18 बोली और भाषाओं में कोरोना वैक्सीनेशन जागरूकता गीत

By

Published : Jun 25, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

कुछ लोग अफवाहों से डर कर कोरोना टीकाकरण कराने में हिचकिचा रहे हैं. सब टीके लगवाएं और पहले की तरह सामान्य जीवन जिएं, इसके लिए सरगुजा और उसके आस-पास के कलाकारों ने 18 बोली और भाषाओं में वैक्सीनेशन जागरूकता गीत बनाया है. अलग-अलग बोली और भाषा के जरिए ये कलाकार लोगों को मैसेज दे रहे हैं कि वैक्सीनेशन कराएं. आप भी जागरूकता गीत सुनिए और कंपोजर से मिलिए.

vaccination-awareness-song-in-18-dialects-and-languages-by-local-singer-in-surguja
कोरोना वैक्सिनेशन जागरूकता गीत

सरगुजा: 30 जनवरी 2020 को भारत में कोरोना का पहला मामला आया. इसके बाद संबंधित प्रदेश के साथ पूरे देश में हड़कंप मच गया. केस जब बढ़ने लगे तो वैक्सीनेशन ही इससे बचने का एक मात्र हथियार नजर आया. लेकिन वैक्सीन के लिए लोगों में जागरूकता की कमी दिख रही है. गांव तो दूर शहरी क्षेत्र के लोग भी वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाह पाले हुए हैं. इन्हीं अफवाहों को दूर करने के लिए सरगुजा के कुछ कलाकारों ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक वैक्सीन जागरूकता गीत बनाया है. इस गीत की खास बात ये है कि इसे 18 अलग-अलग बोली और भाषाओं में गाया गया है.

कोरोना वैक्सीनेशन का जागरूकता गीत

कोरोना जागरूकता गीत

लोगों को कोरोना टीके के प्रति जागरूक करने के लिए कलाकारों ने कोरोना जागरूकता गीत बनाया है. कई गायकों ने इसे मिलकर गाया है. यहां तक की एक 6 साल की छोटी बच्ची ने भी कोरोना जागरूकता गीत में अपना योगदान दिया है. छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों की बोली और भाषाओं को इस गीत में प्राथमिकता दी गई है. जिसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ी, सरगुजिहा, नागपुरी, उड़िया, संबलपुरी, कुडुख, बांग्ला, तेलगू, नेपाली, मराठी, सिंधी, मारवाड़ी, इंग्लिश और पंजाबी भाषाएं और बोलियां यूज की गई हैं.

ताकि फिर से पहले की तरह जी सके

'बोली और भाषा के जरिए भावनात्मक तौर पर जुड़ेंगे लोग'

स्थानीय संगीतकार प्रदीप विश्वास ने इस गीत को कंपोज किया है. प्रदीप ने ETV भारत से बात की. उन्होंने कहा कि लोगों में वैक्सिनेशन के लिये जागरूकता कम दिख रही थी. लिहाजा उन्होंने लोगों को जागरूक करने का एक प्रयास किया है. वे कहते हैं कि अलग-अलग बोली और भाषाओं के जरिए वैक्सीन के लिए जागरूकता लोगों को भावुक करेगा. अपनी लोकल भाषा में गाना सुनकर लोग उससे ज्यादा प्रभावित होंगे और कोरोना का टीका लगवाने के लिए जागरूक होंगे.

अलग अलग बोली और भाषा में संदेश

6 साल की बच्ची ने भी गाया गाना

इधर गायक कलाकारों ने भी अपने-अपने अंदाज में सभी से निवेदन किया है कि वे वैक्सीन जरूर लगवाएं. बाल कलाकार प्रगति ने भी वैक्सीन लगाने की अपील की है. जाहिर है इस बच्ची की मार्मिक अपील से लोग जरूर प्रभावित होंगे और कोरोना को हराने में देश का सहयोग करेंगे.

पेरेंट्स बोले- थर्ड वेव के बाद खुलें स्कूल, स्टूडेंट ने कहा- 'हायर सेकेंडरी की लगनी चाहिए क्लास'

स्थानीय संगीतकार प्रदीप विश्वास से बातचीत के अंश

सवाल: कैसे ये ख्याल आया और किस तरह आपने किया ?

जवाब:ख्याल आने के पीछे प्रमुख कारण यहीं है कि आए दिन हमें न्यूज में सुनने और पढ़ने को मिलता है कि हमारे सरगुजा जिले के आस-पास कोरोना की वैक्सीन काफी बर्बाद हो रही है. वैक्सीन खुलती है लेकिन लोग वैक्सीन नहीं लगवाते हैं, जिससे खुलने के बाद वैक्सीन बर्बाद हो जाती है. लोग वैक्सीन लगवाने से परहेज करते हैं. इसके साथ ही वैक्सीनकर्मियों के साथ विवाद की स्थिति भी बनती है. जिसमें बाद मैनें ये महसूस किया कि क्यों ना स्थानीय बोली और भाषा में लोगों को जागरूक करें.

सवाल: कितनी मेहनत की, कितना समय लगा और किन-किन लोगों से सहयोग लिया ? 18 भाषाएं है तो जाहिर सी बात है काम ज्यादा हुआ है.

जवाब:जी समय तो लगा. इसके लिए प्रेरणा भी कई लोगों से मिली. हमारे परम आदरणीय बड़े भैय्या राजेश जायसवाल जी, संजय सुरीला जी, वंदना दत्ता जी और भी बहुत सारे कलाकार जो संगीत विधा में है और नहीं भी हैं, उन्होंने भी काफी मदद की. चूंकि 18 भाषा, मराठी, नेपाली और भी कई भाषाएं है. सरगुजा के अलावा बाहर से भी कई लोगों ने साथ दिया. प्रीति जैन ने मध्य प्रदेश से सिंधी भाषा में गाया. रायपुर से बीना बेपल्ली ने तेलुगु में वैक्सीन जागरूकता गाना गाया.

रायपुर में आपातकालीन चिकित्सा और काउंसलिंग के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति

सवाल: क्या संदेश देना चाहेंगे? आपका गाना एक मैसेज दे रहा है आप क्या कहना चाहेंगे?

जवाब: मैं लोगों से यहीं कहना चाहूंगा कि यदि हम चाहते हैं कि पहले की तरह सामान्य जीवन जी सके. वो बाजार, घाट, वो दशहरा, वो दिवाली पहले के जैसे मना सके, खुली हवा में सांस ले सके, ऐसा हम चाहते हैं तो हमें वैक्सीन लगाकर प्रोटेक्ट हो जाना चाहिए. जिस तरह से एक सड़ा हुआ आलू या आम उसकी संगत में रहने वाली सारी चीजों को खराब कर देता है तो उसी तरह अगर एक भी व्यक्ति वैक्सीन लगाने से छूटेगा तो वह सबको संक्रमित कर देगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details