छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में अब तक 45 हजार लोगों की कोरोना जांच, 15 की मौत

सरगुजा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण 7 दिनों का लॉकडाउन किया गया है, ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. सरगुजा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में अब तक 45 हजार कोरोना संदिग्धों की जांच की गई है. वहीं कोरोना वायरस से 15 लोगों की मौत हुई है.

Corona test of 45 thousand people through RT PCR in Surguja
सरगुजा में अब तक 45 हजार कोरोना संदिग्धों की जांच

By

Published : Sep 24, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:अंबिकापुर में कोरोना वायरस भयावह रूप लेता जा रहा है. यही वजह है कि सरकार ने अब यहां लॉकडाउन कर दिया है. इस बार का लॉकडाउन भी खाफी सख्त है. इस बार किराना और सब्जी दुकानों को भी बंद कर दिया गया है. यहां तक की पेट्रोल पंप में आम आदमी को ईंधन भी नहीं दिए जाने का आदेश है.

लगातार कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच हमने स्वास्थ्य विभाग से जाना की आखिर सरगुज़ा में कोरोना के कुल आंकड़े कितने हैं. जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पीएस सिसोदिया ने बताया की सरगुजा जिले में अब तक कुल 45 हजार जांच की जा चुकी है.

सरगुजा में अब तक 45 हजार लोगों की कोरोना जांच

बालोद: आईशोलेशन केंद्र में भर्ती मरीज से कलेक्टर ने की फोन पर बात, पूछा सेंटर की स्थिति

कोरोना से 15 लोगों की मौत

इसमें 1,980 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 1,232 मरीज स्वास्थ्य हो चुके हैं. जिले में फिलहाल 700 एक्टिव केस हैं, जिसमें 415 लोग होम आईशोलेशन में हैं. 45 लोगों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है. सरगुजा में अब तक कोरोना से 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

छत्तीसगढ़: कोरोना के कम लक्षण वाले मरीजों को घर में ही रहने की इजाजत

एक सप्ताह बाद संक्रमण की चेन टूटेगी
बहरहाल, कोरोना मरीजों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे थे. बाजार खुला हुआ था. इधर होम आईशोलेशन शुरू कर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर कोरोना की दवाइयां बांट रहा है. अब लॉकडाउन भी कर दिया गया है. देखना यह होगा कि इन तमाम प्रयासों के बीच क्या एक सप्ताह बाद संक्रमण की चेन टूटेगी और आंकड़ों में कमी आएगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details