सरगुजा:अस्पताल के कोविड वार्ड से कोरोना पॉजिटिव कैदी फरार हो गया है. इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में कैदी को शिफ्ट किया गया था. जेल में कैदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अस्पताल के कोविड वार्ड से हत्या के मामले के आरोपी के फरार होने के बाद जेल अधीक्षक राजेन्द्र गायकवाड़ ने सुरक्षा में तैनात प्रहरी को निलंबित कर दिया है. इधर पुलिस ने भी फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
संतोष यादव नाम के शख्स को हत्या के आरोप में केंद्रीय जेल अंबिकापुर में दाखिल किया गया था. स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान वह कोरोना संक्रमित पाया गया था. ऐसे में आरोपी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. इसके सुरक्षा के लिए मनीष बंछोर नाम के सुरक्षा प्रहरी की ड्यूटी लगाई गई थी. इलाज के दौरान संतोष यादव सुरक्षा प्रहरी को चकमा देकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फरार हो गया.