सरगुजा: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों (Corona cases in Chhattisgarh) में अब कमी आ रही है. संक्रमण का दर ढाई प्रतिशत तक सिमट गया है. लेकिन अभी भी राहत नहीं मिली है. संक्रमण के मामले में बुधवार को सरगुजा प्रदेश में पहले पायदान पर रहा. छत्तीसगढ़ के साथ ही संभाग में सबसे ज्यादा मामले सरगुजा में ही देखने को मिले. इस बीच स्वास्थ्य विभाग (health department) की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर किए गए अध्ययन में पिछले 55 दिनों का एक बड़ा और चौकाने वाला रिकार्ड सामने आया है.
इस साल संक्रमण के मामलों में तेजी आने से लेकर अब तक शहर के कुछ वार्ड ऐसे हैं जिनमें सर्वाधिक केस सामने आए. जबकि कुछ वार्डों में सबसे कम केस मिले हैं. आंकड़ों पर नजर डाले तो बीते 55 दिनों में वार्ड क्रमांक 43 में सर्वाधिक 479 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जबकि हैरानी की बात तो यह है कि इससे लगे हुए वार्ड क्रमांक 45 में सबसे कम केस मिले है. इस आंकड़े को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी भी हैरान हैं. वहीं शहर में 12 वार्ड ऐसे हैं जिनमें 200 से 500 तक कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जबकि 12 वार्डों में 100 से 200 के बीच मरीज मिले है.
सरगुजा में मिले थे ज्यादा आंकड़े
प्रदेश के साथ ही सरगुजा संभाग में भी मार्च महीने से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आनी शुरू हुई थी. देखते ही देखते पूरे संभाग में संक्रमण अपने चरम पर पहुंच गया. सरगुजा जिले में भी शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई. आलम ये था कि कुछ दिनों तक अस्पतालों में बेड की भी कमी हो गई थी. हालांकि शासन प्रसाशन के लगातार प्रयास की बदलौत समय रहते लोगों के लिए पर्याप्त बेड, दवाओं, ऑक्सीजन की व्यवस्था कर ली गई. प्रसाशन की मेहनत की बदौलत ही अब संक्रमण के मामलों में कमी आनी शुरू हो गई है.