अंबिकापुर : मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमण से लगातार हो रही मौतों के बीच एक अच्छी और राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. फिलहाल जच्चा-बच्चा की हालत सामान्य है. उनकों डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. इसके साथ ही संक्रमित महिला का प्रसव कराने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को आइसोलेट किया गया है.
कोरोना संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्ची को दिया जन्म
दरअसल सूरजपुर जिले से एक कोरोना संक्रमित प्रसूता महिला को रविवार की रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था. अस्पताल पहुंचने पर महिला प्रसव पीड़ा में थी. ऐसे में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने तत्काल प्रसव कराने का निर्णय लिया और देर रात महिला का सामान्य प्रसव कराया गया. महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. फिलहाल कोरोना संक्रमित महिला व बच्ची को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
कोरोना संक्रमित महिलाओं के प्रसव का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नॉर्मल व ऑपरेशन के जरिए कई अन्य गर्भवती महिलाओं के प्रसव कराए गए है. डॉक्टरों का कहना है कि महिला कोरोना संक्रमित है लेकिन बच्ची पर कोरोना संक्रमण असर हुआ है या नहीं इसका पता लगाया जा रहा है और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
प्रदेश में कोरोना