सरगुजा: कोरोना के इस संकट काल में जरुरतमंदों की मदद करने के लिए अंबिकापुर की रहने वाली प्रीति ने पीएम केयर्स फंड में योगदान देने का मन बनाया है. इसके लिए वे एक सिंगिंग कॉम्पिटीशन का आयोजन करने वाली हैं. इस प्रतियोगिता में जो भी पैसा आएगा उसे वे पीएम केयर्स फंड में जमा करेंगी.
प्रीति पेशे से म्यूजिक टीचर हैं. जो पुणे में रहकर बच्चों को संगीत सिखाती हैं. प्रीति का मानना है कि इस प्रतियोगिता से देश भर की संगीत से जुड़ी प्रतिभाएं जुड़ेंगी और इस कार्यक्रम से होने वाली कमाई से पीएम केयर्स फंड में दान की जाएगी. इसका मतलब एक पंत दो काज. प्रीति इसके लिए बच्चों को ट्रेंनिग भी कर रही हैं.
बॉलिवुड के म्यूजिक डायरेक्टर होंगे जज
प्रीति के इस कॉन्सेप्ट से प्रभावित होकर सोनू के टीटू की स्वीटी के म्यूजिक डायरेक्टर और आईफा और मिर्ची अवार्ड विनर सौरभ और वैभव की जोड़ी ने इस म्यूजिक कॉम्पिटीशन को जज करने की स्वीकृति दी है. इसके साथ ही दोनों ही जजों ने लोगों से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अपील की है. जिससे की लोगों को एक मंच भी मिलेगा और इसी बहाने एक छोटी सी मदद भी हो जाएगी.
पढ़ें:SPECIAL : लॉकडाउन ने फेरा उम्मीदों पर पानी, कर्ज से परेशान कुम्हार
ये होंगे प्रतियोगिता के नियम
ऑनलाइन होने वाले इस म्यूजिक कंपटीशन के नियमों पर ध्यान दें तो इसके लिए प्रतिभागी को अपना नाम पता और मोबाईल नंबर के साथ गूगल पे के जरिए महज 100 रूपए की रजिस्ट्रेश फीस देना होगी. इसमें हिस्सा लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15 साल रखी गई है. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 31 मई तक का समय होगा और रजिस्ट्रेशन के लिए बिना म्यूज़िक के 3 मिनट का गाना रिकॉर्ड करके भेजना होगा. जिसके बाद देश भर के 30 बेहतरीन गायक-गायिकाओं का चयन हो सकेगा. इनमें अंतिम तीन प्रतिभागियों को कोरियर के जरिए शील्ड और प्रशस्ति पत्र भेजा जाएगा.