छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर: संविदा कर्मियों का विरोध प्रदर्शन, ये हैं मांगें

अंबिकापुर में संविदा कर्मियों की कौशल परीक्षा को लेकर कर्मचारियों ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया है.

संविदा कर्मियों का विरोध प्रदर्शन
संविदा कर्मियों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Mar 3, 2020, 10:33 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: सरगुजा के संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय इन दिनों कौशल परीक्षा आयोजित कर सुर्खियां बटोर रहा है. संविदा कर्मियों की कौशल परीक्षा के आयोजन के बाद मिले हुए नंबर के आधार पर ग्रेड तय करने की कवायद की गई है, जिसका जमकर विरोध हो रहा है.

संविदा कर्मियों का विरोध प्रदर्शन

रविवार को आयोजित परीक्षा में जहां 12 में से महज 8 छात्रों ने इसमें भाग लिया तो वहीं छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी संघ के बैनर तले दैनिक वेतन भोगी और 10 साल या उससे अधिक समय से कार्यरत कर्मचारियों ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया है.

कर्मचारियों ने लगाया आरोप

कर्मचारियों का आरोप है कि विश्वविद्यालय ने आनन-फानन में कौशल परीक्षा आयोजित की है. इसमें विश्वविद्यालय ने स्पष्ट लिखा है कि जो परीक्षा में सम्मिलित नहीं होगा उन्हें अकुशल श्रमिक माना जाएगा. यह परीक्षा दूसरे कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए कराई गई है. कर्मचारियों ने कौशल परीक्षा को निरस्त करने और पूरी व्यवस्था के साथ विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की नियुक्ति करने की मांग की है.

बात करने से बनती है बात: यूनिवर्सिटी प्रबंधन

इधर यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने कहा कि कलेक्टर दर पर जिन कर्मचारियों को रखा गया है. उन सभी की कुशल और अर्ध कुशल सभी के मापदंडों के अनुसार समय-समय पर कौशल परीक्षा आयोजित की जाती है, ताकि यूनिवर्सिटी के कामों में अच्छी गुणवत्ता लाई जा सके. उन्होंने कहा कि विरोध-प्रदर्शन करने से ज्यादा बात करने से बात बनती है. यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details