छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस सेवादल ने निकाली किसान संघर्ष यात्रा रैली

नए कृषि कानूनों का विरोध जारी है. छत्तीसगढ़ में भी किसान आंदोलनरत हैं. प्रदेश के किसान भी कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. किसानों के समर्थन में सीतापुर में कांग्रेस सेवादल ने रैली निकालकर विरोध जताया.

congress-seva-dal-activists-organize-kisan-sangharsh-yatra-rally-in-sitapur
कांग्रेस सेवादल ने किसान संघर्ष यात्रा रैली निकाली

By

Published : Jan 8, 2021, 10:46 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल छत्तीसगढ़ ने सीतापुर में किसान संघर्ष रैली निकाली. कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार और सरगुजा जिला सेवादल के अध्यक्ष शिवप्रसाद अग्रहरि के नेतृत्व में रैली निकाली गई. सीतापुर कांग्रेस सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए. कांग्रेस सेवादल ने किसान संघर्ष यात्रा निकालकर किसानों का समर्थन किया.

कांग्रेस सेवादल ने किसान संघर्ष यात्रा रैली निकाली

पढ़ें: केंद्र और किसानों के बीच आठवें दौर की वार्ता खत्म, 15 जनवरी को अगली बैठक

सेवादल के पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार काले कृषि कानून बनाए हैं. सेवादल रैली निकालकर कृषि कानूनों का विरोध कर रहा है. जब तक यह कृषि कानून मोदी सरकार वापस नहीं लेगी, तब तक किसानों के हित में रैली निकालते रहेंगे. किसान संघर्ष यात्रा अनवरत चलती रहेगी.

पढ़ें: तेलंगाना के किसान ने उगाया अद्भुत चावल, बिना पकाए खा सकते हैं

सेवादल ने निकाली ट्रैक्टर से किसान संघर्ष यात्रा

कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों ने बताया दिल्ली में बैठे किसानों का समर्थन देने के लिए वे एकत्रित हुए हैं. आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर से किसान संघर्ष यात्रा रैली निकाले हैं. सीतापुर सेवादल आंदोलनरत किसानों का समर्थन कर रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details