छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

loksabha election 2019: बीजेपी के दिग्गजों को चुनावी रण में हरा चुके हैं खेल साय, कांग्रेस ने फिर लगाया दांव - खेल साय सिंह

सरगुजा से कांग्रेस प्रत्याशी खेल साय सिंह को 2004 में बीजेपी के नंद कुमार साय ने 10 हजार से अधिक वोट से चुनाव हराया था, लेकिन एक बार फिर कांग्रेस ने खेल साय सिंह पर दांव लगाया है. हालांकि जातिगत समीकरण में आधार पर प्रेम साय सिंह फिट बैठते हैं लेकिन बाकी के अन्य समीकरण के बाद परिणाम ना जाने क्या रंग लाएगा.

खेलसाय सिंह

By

Published : Mar 17, 2019, 8:55 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुरः छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है. इस सीट पर लगातार 15 साल यानी की तीन लोकसभा चुनाव से भाजपा का कब्जा रहा है.

कांग्रेस प्रत्याशी खेल साय सिंह को 2004 में बीजेपी के नंद कुमार साय ने 10 हजार से अधिक वोट से चुनाव हराया था, लेकिन एक बार फिर कांग्रेस ने खेल साय सिंह पर दांव लगाया है. हालांकि जातिगत समीकरण में आधार पर प्रेम साय सिंह फिट बैठते हैं लेकिन बाकी के अन्य समीकरण के बाद परिणाम ना जाने क्या रंग लाएगा.

खेल साय सिंह का राजनीतिक सफर

1990 में खेल साय सिंह सूरजपुर की एसटी आरक्षित सीट से विधानसभा चुनाव जीता, इसके बाद 2008 में परिसीमन के बाद ये सीट अनारक्षित हुई लेकिन प्रत्याशी नहीं बदले दोनों ही दल अरक्षित वर्ग के प्रत्याशी ही मैदान में उतरते रहे लिहाजा 2003 और 2008 में भाजपा की टिकट से जीतने वाली कद्दावर नेत्री रेणुका सिंह को खेल साय सिंह ने 2013 में चुनाव हराया और एक बार फिर विधानसभा पहुंचे, लेकिन तब उनकी सरकार नहीं थी, 2018 में फिर विधानसभा चुनाव हुए और खेल साय सिंह इस सीट से फिर विजयी हुये और इस बार सरकार भी प्रदेश में कांग्रेस की बनी लिहाजा उन्हें सरगुजा विकास प्राधिकरण के जिम्मेदारी दी गई, इस जिम्मेदारी के साथ ही यह कयास लगाए जा रहे थे की अब इन्हें लोकसभा की टिकट नहीं मिलेगी, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने सारे कयासों को मिथक करते हुए एक बार फिर खेल साय सिंह पर दांव लगाया है.

जानें सरगुजा लोकसभा क्षेत्र को

सरगुजा संसदीय क्षेत्र के तहत सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के मतदान केन्द्र आते हैं. लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए सरगुजा जिले में 774 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं. इसी प्रकार सूरजपुर जिले में 710 एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 664 मतदान केन्द्र हैं. इस प्रकार सरगुजा संसदीय क्षेत्र में कुल 2 हजार 148 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं और 16 लाख 44 हजार 187 मतदाता संसदीय क्षेत्र में मतदान के लिये पंजीकृत हुए हैं.

सरगुजा जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 1 हजार 692 हैं. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 1 हजार 818, पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 99 हजार 868 तथा तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या 6 है. इसी प्रकार सूरजपुर जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 5 लाख 43 हजार 931 है. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 70 हजार 903, पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 73 हजार 24 तथा तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या 4 है तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 4 लाख 98 हजार 564 है. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 46 हजार 585, पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 51 हजार 978 तथा तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या 1 है. सरगुजा जिले की कुल जनसंख्या 9 लाख 68 हजार 277, सूरजपुर जिले में 9 लाख 15 हजार 51 तथा बलरामपुर जिले में 8 लाख 69 हजार 793 है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

इस सीट पर पिछले 4 बार से बीजेपी का ही कब्जा है. वर्तमान में कमलभान सिंह मराबी यहां से सांसद हैं. लोकसभा के 2004, 2009 और 2014 चुनावों में सरगुजा सीट पर बीजेपी ही जीतती आ रही है.

इस लोकसभा सीट पर 2014 में पुरुष मतदाताओं की संख्या 771,303 थी, जिनमें से 610,877 ने वोटिंग में भाग लिया. वहीं पंजीकृत 751,769 महिला वोटर्स में से 576,444 महिला वोटर्स ने भाग लिया था. इस तरह कुल 1,523,072 मतदाताओं में से कुल 1,187,321 ने चुनाव में अपनी हिस्सेदारी तय की.

2014 के चुनावों में सरगुजा लोकसभा की स्थिति

कमलभान सिंह मराबी बीजेपी 585336

राम देव राम कांग्रेस 438100

2009 के चुनावों में सरगुजा लोकसभा की स्थिति

मुरारीलाल सिंह बीजेपी 416532

भानु प्रताप सिंह कांग्रेस 256983

2004 के चुनावों में सरगुजा लोकसभा की स्थिति

नंद कुमार साय बीजेपी 357108

खेल साय सिंह कांग्रेस 253656


Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details