सरगुजा :कांग्रेस ने अंबिकापुर नगर निगम में 27 सीटों पर जीत दर्ज की है. साथ ही 1 निर्दलीय को अपने पाले में लाकर नगर सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. कांग्रेस पर्यवेक्षक दल ने कांग्रेस की ओर से डॉ अजय तिर्की के नाम पर मुहर लगा दी है. आने वाले 6 जनवरी को नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण के साथ ही मेयर के पद के लिए मतदान की प्रक्रिया होनी है.
बीजेपी के पास 20 पार्षद हैं, लेकिन पार्षदों को मताधिकार प्राप्त होने के बाद क्रॉस वोटिंग की संभावना भी बन सकती है, लेकिन कांग्रेस की ओर से भावी मेयर अजय तिर्की ने इससे साफ इंकार कर दिया है. अजय तिर्की ने कहा कि, 'सभी साथ हैं क्रॉस वोटिंग की कोई संभावना नहीं है'.