सरगुजा: छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों को धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल देने का वादा और इस वादे पर केंद्र सरकार द्वारा बोनस देने वाले राज्य का धान न खरीदे जाने की हिदायत ने न सिर्फ किसानों की बल्कि छत्तीसगढ़ सरकार की भी नींद उड़ा दी है. लिहाजा प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी में है.
इसी कड़ी में सूरजपुर में भी कांग्रेस ने अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया. अभियान में हिस्सा लेने AICC सचिव और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास भी सूरजपुर पहुंचे. इस दौरान भक्त चरणदास ने कहा कि किसानों की भावनाओं को केंद्र सरकार को समझना चाहिए वरना यह आंदोलन क्रांति का रूप ले लेगा.