छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसानों की मांग नहीं मानती सरकार तो क्रांति का रूप लेगा आंदोलनः भक्त चरणदास - केन्द्र

सरगुजा जिले के सूरजपुर में कांग्रेस ने केन्द्र सरकार का विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस कार्यक्रम में AICC सचिव और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास भी मौजूद रहे.

भक्त चरणदास.

By

Published : Nov 8, 2019, 7:30 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों को धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल देने का वादा और इस वादे पर केंद्र सरकार द्वारा बोनस देने वाले राज्य का धान न खरीदे जाने की हिदायत ने न सिर्फ किसानों की बल्कि छत्तीसगढ़ सरकार की भी नींद उड़ा दी है. लिहाजा प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी में है.

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन.

इसी कड़ी में सूरजपुर में भी कांग्रेस ने अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया. अभियान में हिस्सा लेने AICC सचिव और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास भी सूरजपुर पहुंचे. इस दौरान भक्त चरणदास ने कहा कि किसानों की भावनाओं को केंद्र सरकार को समझना चाहिए वरना यह आंदोलन क्रांति का रूप ले लेगा.

बहरहाल, छत्तीसगढ़ सरकार और कांग्रेस किसानों से जुड़े इस मामले में केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार को जमकर घेरने की तैयारी में है. पहले भी कांग्रेस के मंत्री यह बयान दे चुके हैं कि एक ओर केंद्र की सरकार किसान हितैषी होने का दावा करती है और दूसरी तरफ किसान विरोधी नीतियां बनाती है. लिहाजा प्रदेश के हर ब्लॉक से किसानों के पत्र एकत्र करने के बाद एक बड़ा जन आंदोलन दिल्ली में होने वाला है.

13 को जायेंगे दिल्ली
13 नवंबर को रायपुर से दिल्ली तक यात्रा कर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार प्रदेश के हजारों किसानों का पत्र लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपने वाली है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details