सरगुजा:अंबिकापुर नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने वार्ड समितियों का गठन किया है. इन समितियों के जरिए पार्षद पद के उम्मीदवारों के नाम तय करने की कवायद की जा रही है. वर्तमान में अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस सत्ता में काबिज है. लेकिन जिन वार्डों में सहमति नहीं बनेगी उन वार्डों में कांग्रेस गुप्त मतदान का सहारा ले सकती है. बड़ी बात यह है कि वार्ड समितियों का गठन वार्ड के प्रत्याशियों के चयन के लिए किया गया है. कांग्रेस का कहना है कि इससे पहले भी उन्हें गुप्त मतदान से चुने हुए प्रत्याशियों का तरीका काम कर गया था.
निकाय चुनाव: गुप्त मतदान के जरिए प्रत्याशी चयन करेगी कांग्रेस
आगामी नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. प्रत्याशी चयन को लेकर भी कांग्रेस ने रणनीति बना ली है.
अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली लागू होने के कारण कांग्रेस हर एक उम्मीदवार का चयन सोच समझकर करने की तैयारी में है. यही कारण है कि कांग्रेस ने पहले ही वार्ड कमेटी के माध्यम से प्रत्याशियों के चयन की बात कही थी. ज्यादातर वार्डों में वार्ड कमेटी काम भी कर रही है. लेकिन कई वार्डों में एक से ज्यादा उम्मीदवार सामने आने के कारण उन पर सहमति नहीं बन पा रही है. यही कारण है कि कांग्रेस के नेता भी मान रहे हैं कि वार्ड कमेटी के नाम पर अगर सहमति नहीं बन पाई तो गुप्त मतदान का सहारा लिया जाएगा.