अंबिकापुर:शहर के बाबूपारा में रहने वाले कांग्रेस नेता माधवेंद्र सिंह के बेटे अर्जुनेंद्र प्रताप सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. खुदकुशी करने का कारण फिलहाल अज्ञात है. वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है.
अंबिकापुर: कांग्रेस नेता के बेटे ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
अंबिकापुर के बाबूपारा में स्थानीय कांग्रेस नेता माधवेंद्र सिंह के बेटे अर्जुनेंद्र प्रताप सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.
जानकारी के मुताबिक, अर्जुनेंद्र ने सिक्स राउंड पिस्टल से खुद को गोली मारी है. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने सिक्स राउंड पिस्टल बरामद किया है. अर्जुनेंद्र स्थानीय कांग्रेस नेता के बेटे हैं. खुदकुशी की खबर के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए हैं. जानकारी के मुताबिक युवक ने अपने कमरे में ही खुदकुशी की है. वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर कमरे में पहुंचे घरवाले बेटे की हालत देखकर हैरान रह गए.
मामले की जानकारी देते हुए सरगुजा एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. एएसपी ने कहा कि घटनास्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की जा रही है. वहीं मौके से सिक्स राउंड पिस्टल बरामद किया गया है.