सरगुजा:कांग्रेस नेता अनिमेष सिन्हा ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की है. जहर खाने के बाद अनिमेष खुद ही मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें कैजुअल्टी में तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया. फिलहाल डॉक्टर उनकी हालत सामान्य बता रहे हैं.
कांग्रेस नेता अनिमेष सिन्हा 26 जनवरी को सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री शिव डहरिया की बैठक के दौरान बाहर बैठे हुए थे. इस दौरान अनिमेष को एक महिला ने थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद यह बात सामने आई कि इनका पुराना विवाद चल रहा था, जिस वजह से महिला ने कांग्रेस नेता को थप्पड़ जड़ दिया.