छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Surguja: सामाजिक सम्मेलनों के जरिए अलग अलग समाज के मतदाताओं को साध रही है कांग्रेस ! - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को अब एक साल के भी कम का समय बचा हुआ है. ऐसे में हर राजनीतिक दल जनका को साधने में लगी हुई है. सरगुजा में पिछले पंद्रह दिनों में ही दो बड़े सामाजिक सम्मेलन हो चुके हैं. इन दोनों ही सम्मेलनों में सीएम भूपेश बघेल शामिल हो चुके हैं.

social conferences
अलग अलग समाज के मतदाताओं को साध रही है कांग्रेस

By

Published : Apr 20, 2023, 11:04 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अलग अलग समाज के मतदाताओं को साध रही है कांग्रेस

सरगुजा:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने वाला है. राजनैतिक दल सत्ता पाने की हर जुगत लगा रहे हैं. भाजपा सत्ता में वापसी की तो कांग्रेस दोबारा सत्ता में बने रहने की जद्दोजहद करती दिख रही है. कांग्रेस अलग अलग समाज को अपनी योजनाओं और घोषणाओं के दम पर साधती दिख रही है. 15 दिनों में ही सरगुजा में दो सामाजिक सम्मेलन हो गए और बड़ी बात ये रही की दोनों ही सामाजिक सम्मेलनों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुये और घोषणाओं और योजनाओं को बताकर मतदाताओ को साधने का प्रयास किया.


15 दिन में दो बड़े सामाजिक आयोजन में सीएम:6 अप्रैल को अम्बिकापुर में उरांव समाज का सरहुल पर्व मनाया गया. संभाग मुख्यालय में इतना भव्य सरहुल पर्व का आयोजन इससे पहले कभी नही किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम मंत्री पहुंचे, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव इस दिन दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात के लिए गए हुये थे. इसलिए उनकी गैरहाजिर में भतीजे आदित्येश्वर शरण सिंह शामिल हुये. हजारों की भीड़ में मुख्यमंत्री ने शासन की योजनाएं गिनाई और उरांव मतदाताओं को सरकार की संवेदनशीलता बताई.


भगवान कृष्ण की पत्नी रुकमणी के वंशज सिंहदेव:उरांव समाज के आयोजन को 15 दिन ही बीते थे कि इधर सर्व यादव समाज ने स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया. हजारों की संख्या में यादव समाज के लोग शामिल हुए. इस दौरान भी बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव और संस्कृति मंत्री अमरजीत शामिल हुये इस दौरान मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री यादव समाज को साधते दिखे. स्वास्थ्य मंत्री ने तो यादवों ने अपनी रिश्तेदारी तक बता दी. उन्होंने मंच से कहा कि "घर में पिता जी लोगों ने बताया कि हम रकसैल राजवंश से हैं. राजा रुक के वंशज हैं और भगवान कृष्ण ने राजा रुक की बहन रुकमणी जी से विवाह किया था. इस नाते हम यादवों के मामा हुये."


प्रदेश में 5 यादव को टिकट देने की मांग:यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि "सरगुजा में दूध स्टोरेज के लिये चिलिंग प्लांट, समाज के लिये भवन, प्रदेश में 5 विधानसभा टिकट और सरगुज़ा की 5 अनारक्षित सीटों में से एक पर यादव समाज के उम्मीदवार को टिकट दिया जाए. प्रदेश में 3 यादव उम्मीदवार को कांग्रेस ने टिकट दी थी आज तीनो विधायक हैं. मांग पर टी एस सिँहदेव ने मंच से ही कह दिया कि सरगुजा से एक टिकट देने का मैं समर्थन करता हूँ. सिँहदेव ने तो यह भी कह दिया कि अगर मेरी विधानसभा अम्बिकापुर से भी किसी यादव भाई को टिकट दी जाए तो मुझे कोई आपत्ति नहीं."


मुख्यमंत्री ने की घोषणा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मांग पर चिलिंग प्लांट की घोषणा के साथ समाज के भवन के लिये 50 लाख की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने मंच से यह भी एलान किया कि यादव समाज द्वारा केंद्र सरकार से अहीर रेजीमेंट की मांग का भी वो समर्थन करते हैं. मुख्यमंत्री ने अगर यह भी कह दिया कि बाकी मांगों पर जब सब ने सहमति पहले ही दे दी है तो मैं कैसे मना कर सकता हूं.


समाजों के साधने में सफल हो रही कांग्रेस:आयोजन के विषय मे सीनियर टीवी जर्नलिस्ट अब्दुल सलीम रोमी कहते हैं "जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है जिससे कांग्रेस सभी समाज को अपनी ओर साधने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस इस प्रयास में काफी सफल भी दिख रही है. आज यादवों की महापंचायत थी इसमे मुख्यमंत्री ने समाज के भवन के लिये 50 लाख देने की घोषणा की है. लगभग सभी समाज के लोगों को भवन की सौगात दी रहे हैं. तो निश्चित रूप से इसका सकारात्मक परिणाम आने वाले विधानसभा चुनाव में दिखेगा."

यह भी पढ़ें: Yadav Samaj Sammelan सरगुजा में यादव समाज के सम्मेलन में एक साथ दिखेंगे भूपेश सिंहदेव



भूपेश कृष्ण के भाई बलराम के वंशज:पूरे आयोजन में जहां टी एस सिंहदेव ने यादव मतदाताओं को साधने का सफल प्रयास किया और भगवान कृष्ण, यादव और अपने वंशजों का संबंध बताकर यादव मतदाताओं को साधा तो वहीं यादव समाज के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को भी यादवों का सबंधी बता दिया. उन्होंने भूपेश बघेल को भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम का वंशज बताया. पूरे आयोजन को जाती और परंपराओं के आधार पर वर्तमान सरकार के प्रमुख लोगो और यादव समाज से जोड़ कर ऐसा माहौल बनाया गया, जिससे उपस्थित यादव मतदाताओं को साधने का एक सफल प्रयास आज इस आयोजन में देखा गया है. याब देखना यह होगा कि आने वाले चुनाव में यह प्रयास वोट में परिवर्तित होता है या नहीं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details