सरगुजा: किसान आंदोलन के समर्थन में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक दिन का उपवास रखने की घोषणा की. उनके समर्थन सरगुजा में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पूरा दिन उपवास रखा. महात्मा गांधी के चरित्र को हमेशा अपनाने वाली कांग्रेस एक बार फिर गांधी के तरीके का विरोध प्रदर्शन कर रही है और इस उपवास की शुरुआत स्थानीय घड़ी चौक में धरने के रूप में की गई. यह प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 3 बजे तक चला.
इस दौरान कई किसान भी सांकेतिक प्रदर्शन में शामिल हुए. प्रदर्शन में श्रमकल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद और योजना एवं सांख्यकीय उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल भी मौजूद रहे. कांग्रेस ने केंद्रीय कृषि कानून को किसान विरोधी बताया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि हर मामले में कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी रहेगी.