सरगुजा:प्रदेश के सभी जिलों की तरह सरगुजा जिले में मंगलवार से धान खरीदी शुरू हो गई. धान खरीदी को किसान धान तिहार की तरह मना रहें हैं. खास कर प्रदेश में सत्ताधारी दल कांग्रेस के लोग खासे उत्साहित नजर आ रहें हैं. कुछ इसी तरह का नजारा करजी धान खरीदी केंद्र में देखने को मिला. सरगुजा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता अपने कार्यकर्ताओं के साथ ढोल-नगाड़ा लेकर धान खरीदी केंद्र पहुंचे. इस दौरान वो खुद ट्रैक्टर चला रहे थे.
पढ़े:रायगढ़: छत्तीसगढ़ी कलाकार पुष्पा बेहरा ने की आत्मदाह की कोशिश, घरेलू कारणों से उठाया घातक कदम
जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने ETV BHARAT से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खुशी का दिन है. क्योंकि यह इकलौता राज्य है, जहां 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदा जाता है. इसलिए वो खुद ट्रैक्टर चलाकर खरीदी केंद्र तक धान बेचने पहुंचे हैं. दरअसल कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता खुद एक बड़े किसान हैं. यही वजह से है कि राकेश गुप्ता करजी धान खरीदी केंद्र में नए अंदाज में धान बेचने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नई समितियों के खोले जाने के बाद किसानों की सुविधा बढ़ी है, जिससे किसान खुश हैं.