सरगुजा: बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई है. जिस वायरस की पुष्टि हुई है उसे पशु चिकित्सा विभाग ने इंसानों के लिए खतरनाक बताया है. इस खतरनाक वायरस की पुष्टि के बाद ETV भारत ने पशु चिकित्सक डॉ चंद्र कुमार मिश्रा से बात कर जानकारी जुटाई है. दरअसल अबतक कई राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. लेकिन जो वायरस सरगुजा में पाया गया है, वह अलग और इंसानों के लिए खतरनाक बताया जा रहा है.
सरगुजा में बर्ड फ्लू वायरस H-5 N-1 की पुष्टि हुई है. अन्य जगहों पर अबतक H-5 N-8 वायरस की पहचान हुई है. बर्ड फ्लू का H-5 N-1 वायरस इंसानों के लिये भी बेहद खतरनाक होता है. सरगुजा प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. चिकन और अंडा खाने के शौकीन लोगों को भी सतर्क होने की जरूरत है.
एच 5 एन 1 के संक्रमण की पहचान
पशु चिकित्सा सेवा के उप संचालक डॉ एनपी सिंह ने बताया है कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान एवियन इनफ्लूएन्जा ओआईई प्रयोग शाला भोपाल की ओर से शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र सकालो, अंबिकापुर के सैंपल जांच में एवियन इनफ्लूएन्जा एच 5 एन 1 का संक्रमण पाया गया.