छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा कमिश्नर ने RES के EE को जारी किया कारण बताओ नोटिस - पूर्ण और अपूर्ण निर्माण कार्यों की समीक्षा

सरगुजा कमिश्नर ने आदिवासी विकास प्राधिकरण अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की. इस बीच कमिश्नर जिनेविवा किंडो ने आरईएस और ईई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

commissioner-geneviva-kindo-issued-a-show-cause-notice-to-res-and-ee-in-sarguja
सरगुजा कमिश्नर ने RES के EE को जारी किया कारण बताओ नोटिस

By

Published : Feb 23, 2021, 4:58 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: संभागयुक्त जिनेविवा किंडो ने सोमवार को अधिकारी-कर्मचारियों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली. सरगुजा क्षेत्र में आदिवासी विकास प्राधिकरण अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने जिलेवार पूर्ण और अपूर्ण निर्माण कार्यों की समीक्षा की. कमिश्नर ने लापरवाही के खिलाफ संभाग के सभी आरईएस ईई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

संभागयुक्त जिनेविवा किंडो

जशपुर: सरगुजा कमिश्नर जिनेविवा किंडो ने किया नोनियाकला गौठान का निरीक्षण

कमिश्नर जिनेविवा किंडो ने सहायक आयुक्त जिले में स्वीकृत निर्माण कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करें. समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराएं. कमिश्नर ने निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष जाहिर की. संभाग के सभी जिलों के आरईएस के कार्यपालन अभियंताओं को कारण बताओ जारी करने के निर्देश दिए हैं.

जशपुर: सरगुजा कमिश्नर ने किया ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण

निर्माण कार्यों में तेजी के निर्देश
कमिश्नर ने कहा कि निर्माण कार्यो में तेजी लाने के लिए सहायक आयुक्त व्यक्तिगत रुचि लेकर समय-सीमा निर्धारित करें. तय समय सीमा के अनुसार कार्य पूर्ण करने सतत मॉनिटरिंग करें. अनुभाग स्तर के बैठकों में जनपद सीईओ और आरईएस के एसडीओ के साथ निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा करें. भूमि संबंधी समस्या के लिए राजस्व विभाग से समन्वय करें. सामग्री और अन्य समस्या के लिए संबंधित जनपद सीईओ से समन्वय कर निराकरण कराएं.

58 कार्य नही हुए शुरू
उन्होंने कहा कि जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक की एजेंडा में भी इन निर्माण कार्यों को रखवाएं. कमिश्नर ने कहा कि स्वीकृत निर्माण कार्य जो लंबे समय से अप्रारंभ है, उसे निरस्त कराने के प्रस्ताव दें. उन्होंने बचत राशि की समीक्षा की. कमिश्नर ने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद बचत राशि है, तो उसे तत्काल चालान के माध्यम से जमा कराएं.

1718 कार्य स्वीकृत किए गए

कमिश्नर ने कहा कि प्राधिकरण अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराएं. सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अंतर्गत 2017-18 से 2020-21 तक संभाग में 96 करोड 36 लाख रुपये के कुल 1718 कार्य स्वीकृत किए गए हैं. इनमें से 414 कार्य पूर्ण हो चुके हैं. 58 कार्य अप्रारंभ हैं. बाकी में लापरवाही देखी जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details