सरगुजा :अम्बिकापुर शहर में अंदर की सड़कों को लगातार रिपेयर करने के बाद भी सड़क बार बार उखड़ जा रही थी. अंततः एक बार फिर नगर निगम ने सड़क की रिपेयरिंग कराई है. लेकिन इस बार सड़क के खराब होने के कारणों पर भी समीक्षा की गई. इंजीनियर की टेक्निकल टीम के साथ निगम आयुक्त ने समीक्षा की. समीक्षा में नतीजा यह निकला की डामर से बनने वाली बीटी सड़क का दुश्मन पानी होता है. roads deteriorated due to water in Ambikapur
आपको भी है रोड में पानी डालने की आदत तो पढ़ें ये खबर - Corporation Commissioner Pratishtha Mamgai
क्या आपको पता है कि आपकी एक छोटी सी भूल कितना बड़ा नुकसान कर सकती है. अगर नही तो ये खबर जरूर पढ़ें. क्योंकी छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर नगर निगम ने इस लापरवाही के प्रति जागरूकता शुरू कर दी है. नगर निगम लोगों को समझाइस दे रहा है कि वो सड़क पर पानी ना बहायें. Ambikapur latest news
आप भी हो जाएं सावधान :अगर आप भी अपने घर के सामने नियमित पानी से सड़क की धुलाई करते हैं. अगर आपके घर के सामने पानी का भराव हो रहा है तो सावधान हो जाये. क्योंकि यही वो वजह है जिससे आपकी सड़क जल्दी खराब हो जाती है. अगर आप अपने घर के सामने की सड़क की लंबी अवधि चाहते हैं तो उसे अधिक पानी के जमाव से बचाना होगा. निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई (Corporation Commissioner Pratishtha Mamgai) ने सड़क निर्माण के साथ ही शहर के लोगों से अपील की है कि "लोग गाड़ियों को धोने और अन्य उपयोग के पानी को सड़क पर ना बहायें. नालियों में पानी का निकासी करें. जिन स्थानों पर सड़क निर्माण हो रहा है वहां निगम की टीम नालियों के ऊपर से अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है. ताकि सड़क पर पानी जमा होने से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें :घर बैठे बनवाएं बच्चों का आधार जानिए कैसे
पानी जमा होने के कारण सड़क पर असर :प्रभारी सहायक अभियंता नगर निगम प्रदीप पैकरा ने बताया कि "डामर की सड़क में पानी एकत्र होने से उसका बेस कमजोर हो जाता है. बीटी सड़क में पानी अंदर जाता है और अगर पानी रुका तो वो सड़क खराब कर देगा. इसलिए डामर वाली सड़क को पानी से बचाना चाहिये. सीमेंट की सड़क में पानी नहीं रुकता है. लेकिन अगर सीमेंट की सड़क भी रफ हुई और उसमें पानी गया तो वो भी खराब हो सकती है"