अंबिकापुर:जिले के घड़ी चौक स्थित सब्जी बाजार में रविवार को सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर और एसडीएम दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने मार्केट में सोशल डिस्टेंस मेंटेन और मार्केट के सब्जी के दामों का निरीक्षण किया.
अंबिकापुर: सब्जी मार्केट पहुंचे कलेक्टर, किया निरीक्षण - अंबिकापुर के सब्जी मार्केट का निरीक्षण
कलेक्टर सब्जी मार्केट का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखने और सब्जी निर्धारित दामों में बेचने की सलाह ही.
मार्केट में प्रशासन की ओर डिस्टेंस मेंटेन कराने के लिए चूने से लोगों के खड़े होने के लिए मार्किंग की गई है. वहीं हर चीज के लिए प्रशासन की ओर से सब्जी और जरूरत की वस्तुओं की रेट लिस्ट भी निर्धारित कर दिया गया है. इसका निरीक्षण करने कलेक्टर सब्जी मार्केट पहुंचे थे.
सारांश मित्तर ने बाजार में लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ भीड़ न लगाकर सब्जी लेने की सलाह दी. वहीं निरीक्षण भी किया की सब्जी और जरूरत के सामान उचित दर पर बेचे जा रहे हैं या नही.