सूरजपुर: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट पर है. सोमवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने सूरजपुर सीमा का निरीक्षण कर अधिकारी-कर्मचारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया.
सूरजपुर: कलेक्टर ने किया जिले की सीमा का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश - सूरजपुर में अधिकारियों का औचक निरीक्षण
सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी ने सूरजपुर सीमाओं का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को उचित निर्देश दिए.
![सूरजपुर: कलेक्टर ने किया जिले की सीमा का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश Collector inspected the National Highway in Surajpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6769433-thumbnail-3x2-surajpur.jpg)
कलेक्टर ने कहा कि 'वर्तमान स्थिति के अनुसार लॉकडाउन में आवश्यक छूट प्राप्त सुविधाओं के अलावा किसी को भी जिले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वाहनों की पूरी तरह जांच के बाद आने-जाने वालों की फोटोग्राफी करने के साथ पूरी जानकारी दर्ज की जाएगी. इस दौरान जिले सहित पड़ोसी जिले बलरामपुर क्षेत्र से पगडंडियों, वनमार्ग और ग्रामीण रास्तों से कोई आना-जाना नहीं होगा. इसके लिए एसडीएम प्रतापपुर, एसडीओपी प्रतापपुर, जनपद सीओ पटवारी पंचायत सचिवों को मुनादी सहित अन्य माध्यमों से करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए.'
कलेक्टर ने शासन से जारी सुरक्षा मानकों के पालन में संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क, तोलिया-गमछा का नियमित रूप से साफ-सफाई कर उपयोग करने के निर्देश दिए.