सरगुजा: जिले के नए कलेक्टर संजीव कुमार झा ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया. कलेक्टर जिले के अन्य आला अधिकारियों के साथ यहां पहुंंचे थे. जिनमें IG रतन लाल डांगी और SP आशुतोष सिंह भी शामिल हैं. कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पाई गई हर कमी के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. इसके अलावा भोजन व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने पर किचन का प्रभार भी बदल दिया गया है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के किचन का प्रभार अमरनाथ कश्यप से RK त्रिपाठी को दिया गया है.
कलेक्टर ने मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. इसके साथ ही अस्पताल के सभी विभाग के प्रमुखों से बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि मेडिकल अस्पताल से लोगों की बड़ी अपेक्षाएं होती हैं. ऐसे में सभी को सतर्कता और ईमानदारी दिखानी होगी. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बड़ा सेटअप होता है और इसमें कुछ कमियां हैं, जिन्हें दूर किया जाएगा.
अचानक निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर झा ने सिटी स्कैन मशीन का अवलोकन किया. मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में डॉक्टर से जानकारी भी ली है. उन्होंने वार्ड में स्वास्थ्य सुविधा और साफ सफाई की व्यवस्था के बारे में जानकारी भी ली. कोविड-19 वार्ड की तरफ से भ्रमण करते हुए बाहर बने सामुदायिक शौचालय के बंद पाए जाने पर नगर निगम के आयुक्त हरेश मंडावी को तत्काल शौचालय को चालू करने के निर्देश दिए हैं.