सरगुजा :जिला कलेक्टर ने समिति प्रबंधक को बर्खास्त कर दिया है. समिति प्रबंधक पर धान खरीदी में अनियमितता और फर्जी टोकन जारी करने का आरोप था.
कलेक्टर ने समिति प्रबंधक को किया बर्खास्त, फर्जी टोकन जारी करने का था आरोप - कलेक्टर का आदेश
धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक को कलेक्टर ने बर्खास्त कर दिया है.
कलेक्टर ने दिए प्रबंधक को बर्खास्त करने निर्देश
पढ़ें- सरगुजा में बारिश के आसार से और बढ़ेगी सर्दी
कलेक्टर सारांश मित्तर ने ढांडगांव धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक को बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं. धान खरीदी में अनियमितता और फर्जी टोकन जारी करवाते तहसीलदार ने प्रमाणित किया था. जिस पर कलेक्टर ने समिति प्रबंधक को बर्खास्त करने के आदेश के साथ तत्काल प्रभाव से धान खरीदी केंद्र से हटाए जाने के निर्देश दिए हैं.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST