सरगुजा: जिले के बड़े कोयला व्यवसायी से 1.44 करोड़ से अधिक की ठगी (Coal trader cheated of crores in ambikapur) का मामला सामने आया है. ठगी के शिकार व्यवसायी संजय मित्तल ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कंपनी के खिलाफ प्रारंभिक जांच के बाद अपराध दर्ज कर लिया है. ambikapur crime news
अंबिकापुर में कोयला व्यवसायी से करोड़ों की ठगी, ऐसे हुआ खुलासा ! - अंबिकापुर कोतवाली प्रभारी रूपेश नारंग
Coal trader cheated of crores in ambikapur अंबिकापुर के कोयला व्यवसायी से 1.44 करोड़ से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है. मेसर्स हिन्द यूनाइटेड प्राइवेट लिमिटेड नाम के फर्म से इंदौर की कंपनी सहज विश्वास ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा करीब 1.44 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई में निजी होटल से 1 करोड़ 15 लाख का सोना जब्त
सिर्फ 53 लाख का कोयला दिया:इस दौरान मोहित पांडेय की कंपनी द्वारा संजय मित्तल की कंपनी को महज 53 लाख 14 हजार 645 रुपए का ही कोयला दिया गया. जबकि शेष 1 करोड़ 44 लाख 22 हजार 326 रुपए का कोयला नहीं दिया गया और ना ही राशि वापस लौटाई गई.
राशि वापस करने किया निवेदन:इस दौरान लगातार व्यवसायी द्वारा सहज विश्वास ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मोहित पांडेय से कोयला सप्लाई करने अथवा राशि वापस करने का निवेदन किया गया. लेकिन कंपनी के डायरेक्टर की ओर से की भी जवाब नहीं मिल रहा था. ऐसे में व्यवसायी ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी.
420 का अपराध दर्ज: अंबिकापुर कोतवाली प्रभारी रूपेश नारंग ने बताया "संजय मित्तल द्वारा सीएसपी कार्यालय में शिकायत की गई थी. पुलिस इस ठगी की जांच कर रही थी. जांच के बाद पुलिस ने ठगी के मामले में सहज विश्वास ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मोहित पांडेय के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है."