छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर: गैरहाजिर कर्मचारियों के खिलाफ CMHO ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों के आकस्मिक निरीक्षण कर गैरहाजिर कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी करने के आदेश दिए.

निरीक्षण के दौरान डॉ. पीएस सिसोदिया

By

Published : Mar 24, 2019, 2:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वाथ्य अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान जहां दो स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों का उपचार किया जा रहा था, तो वहीं लखनपुर के उपस्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका हुआ था. इस पर सीएमएचओ ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.


दरअसल, जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों के आकस्मिक निरीक्षण पर निकले थे. इस दौरान जब वे कुसु के उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वहां ताला लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि उपस्वास्थ्य केंद्र में एक आरएचओ, एक एएनएम और एक एएनएम की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन इस दिन तीनों में से कोई भी मौजूद नहीं था.जब सीएमएचओ ने तीनों कर्मचारियों को फोन लगाया, तो सभी के फोन भी बंद थे.


सीएमएचओ ने तीनों अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने दरिमा विकासखंड के बड़ा दमाली गांव में संचालित उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वहां मौजूद कर्मचारियों के काम की सराहना की. इस दौरान वहां पदस्थ स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि कुछ साल पहले आकाशीय बिजली गिरने के कारण पूरे स्वास्थ्य केंद्र भवन में दरार आ गई है, जिससे उन्हें परेशानियों के बीच स्वास्थ्य केंद्र का संचालन करना पड़ रहा है. इस पर सीएमएचओ ने स्वास्थ्य कर्मियों को भवन के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने का आश्वाशन दिया है.


दरिमा में होली के दिन 8 प्रसव
शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण पर निकले सीएमएचओ दरिमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंचे, जहां पर कम सुविधाओं के बीच बेहतर ढंग से अस्पताल का संचालन किया जा रहा है. वहां पदस्थ चिकित्सकों ने बताया कि होली के दिन 48 घंटे के भीतर 8 बच्चों का जन्म हुआ. सभी बच्चे स्वस्थ हैं, जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रसूता और नवजात बच्चों के बेहतर देखभाल की सलाह दी. उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिन के भीतर 8 सुरक्षित प्रसव बड़ी सफलता है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details