छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: NHM के 11 संविदाकर्मियों का इस्तीफा मंजूर, रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती

सरगुजा CMHO डॉ. पीएस सिसोदिया ने एनएचएम के 11 संविदाकर्मियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. सरगुजा जिले के 262 कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर थे. इनमें से 11 हड़ताली संविदा अधिकारी-कर्मचारियों का इस्तीफा मंजूर किया गया है.

Resignation of 11 contractual workers of NHM in Sarguja accepted
सरगुजा में NHM के 11 संविदाकर्मियों का इस्तीफा मंजूर

By

Published : Sep 24, 2020, 6:52 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया ने बुधवार को एनएचएम के 11 संविदाकर्मियों का इस्तीफा मंजूर कर लिया. डॉ. सिसोदिया ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शासन से अनुमति मांगी गई है. इजाजत मिलते ही भर्ती की कार्रवाई की जाएगी. सभी इस्तीफे कलेक्टर संजीव कुमार झा के अनुमोदन पर स्वीकार किया गया है.

NHM के 11 संविदाकर्मियों का इस्तीफा मंजूर

डॉ. सिसोदिया ने बताया कि सरगुजा जिले में संविदा के कुल 417 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें से 262 कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर थे. हड़ताली कर्मचारियों में से 114 ने अपना इस्तीफा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा. 23 सितंबर को 48 कर्मचारी वापस काम पर लौट गए हैं. इस प्रकार वर्तमान में 203 कर्मचारी ड्यूटी पर हैं.

इनके इस्तीफा हुए मंजूर

  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापगढ़ में पदस्थ आरएमए मनिंदर सिंह जट्टाल का इस्तीफा मंजूर.
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुमगराकला के आरएम बैजनाथ कुर्रे का भी इस्तीफा मंजूर.
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नर्मदापुर के खंड कार्यक्रम प्रबंधक नेल्सन एक्का का इस्तीफा मंजूर.
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरपुर के सत्य प्रकाश सिंह का इस्तीफा मंजूर.
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नर्मदापुर के खंड लेखा प्रबंधक बजरंग वर्मा का इस्तीफा मंजूर.
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर के फीडिंग डिमांस्ट्रेटर उजेता तिर्की का इस्तीफा मंजूर.
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली के व्हीबीडीटीएस विशाल सिन्हा का भी इस्तीफा मंजूर.
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भफ़ौली के एमटीएस आनंद मिश्रा का इस्तीफा मंजूर.
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुतुरमा के पीएडीए संजीव कुमार केरकेट्टा का इस्तीफा मंजूर.
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर के प्रवीण कुमार वर्मा का इस्तीफा मंजूर.
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोढागांव के सुनील कुमार का इस्तीफा मंजूर किया गया है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details