छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक, सीएम ने दिए ये निर्देश

By

Published : Jun 3, 2019, 5:12 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर सभागार में सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक ली. बैठक के दौरान सीएम ने कई बड़े और कड़े निर्देश दिए.

सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक

सरगुजा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर सभागार में सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक ली. बैठक के दौरान सीएम ने कई बड़े और कड़े निर्देश दिए. सीएम ने सरगुजा कनिष्ठ चयन बोर्ड के गठन के निर्देश दिए. साथ ही सीएम ने निर्देश दिए कि, बैंक से पैसा निकालने पर किसानों से रुपए मांगने की शिकायत मिलने पर बैंक के CEO और बैंक मैनेजर सस्पेंड होंगे.

सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक

बैठक में सीएम ने दिए ये निर्देश

  • जाति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने में कठिनाईयों की शिकायत सामने आने पर मुख्यमंत्री बघेल ने नियमों का पालन करते हुए तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए.
  • स्थानीय स्तर पर रोजगार की सुविधाएं दिए जाने के निर्देश.
  • सरगुजा कनिष्ठ चयन बोर्ड के गठन के निर्देश.
  • जशपुर में मानव तस्करी की शिकायत पर सेल गठित कर शिकायतों की जांच के दिए निर्देश.
  • जशपुर में एस्ट्रोटर्फ का काम शीघ्र शुरू करने के निर्देश.
  • बैंकों से पैसा निकालने में कृषकों से पैसा लेने की शिकायत मिलने पर कोऑपरेटिव बैंक के सी.ई.ओ. और बैंक मैनेजर को निलंबित किया.
  • बिजली की समस्या की शिकायत पर जिम्मेदारी तय करने के दिए निर्देश, जिम्मेदार को तत्काल निलंबित करने किया निर्देशित.
  • नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त वाहन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश.
  • सड़क निर्माण के मामले में विशेष ध्यान, सीमेंट की उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश.
  • वाटर रिचार्चिंग पर जोर, आम नागरिकों को जागरूक करने व प्रोजेक्ट बनाकर राशि खर्च करने के निर्देश.
  • बलरामपुर में मक्का प्रसंस्करण केन्द्र किया जाएगा स्थापित.
  • कृषि को लाभ का क्षेत्र बनाने दिए दिशा-निर्देश.
  • पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश.
  • डी.एम.एफ. फंड से भवन निर्माण के स्थान पर शिक्षा, स्वास्थ्य पोषाहार कार्यक्रम चलाने व रोजगारमूलक कार्य कराने के दिए दिशा-निर्देश.
  • नक्शा, खसरा की समस्या का शीघ्र निराकरण कराने के दिए निर्देश. किसानों को कोई परेशानी होने पर कलेक्टर होंगे जिम्मेदार.
  • पूर्व से जारी प्रमाण पत्र के आधार पर जन्म के साथ जाति प्रमाण-पत्र जारी करने के दिए निर्देश .
  • सरकारी स्कूलों को डी.ए.वी. को देने के मामले की जांच के दिए निर्देश.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details