छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल सरगुजा को देंगे 154 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की सौगात - सरगुजा में विकासकार्य

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा को 154 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकासकार्यों की सौगात देंगे. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इन विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा.

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Oct 4, 2020, 3:34 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 अक्टूबर को सरगुजा जिले को 154 करोड़ 63 लाख 7 हजार रुपये के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे. इसमें 126 करोड़ 20 लाख 21 हजार रुपये के शिलान्यास और 28 करोड़ 42 लाख 86 हजार रुपये के लोकार्पण शामिल हैं. मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से दोपहर 12:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे.

जिला मुख्यालय अंबिकापुर स्थित उच्च विश्रामगृह में आयोजित विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास और जिले के प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया करेंगे. छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत, जनजातीय मामले के केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह, लुंड्रा विधायक समेत अन्य विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में 5.56 प्रतिशत लोगों में पाई गई एंटीबॉडीज

इन कार्यों का होगा भूमिपूजन-

  • 55 करोड़ 9 लाख 11 हजार रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा विकासखण्ड अंबिकापुर, उदयपुर, सीतापुर और लुण्ड्रा में विभिन्न सड़क एवं भवन निर्माण कार्य
  • 17 करोड़ 62 लाख 58 हजार रुपए की लागत से छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण विकास द्वारा अंबिकापुर, लखनपुर, उदयपुर और लुण्ड्रा विकासखंड में विभिन्न सड़क निर्माण कार्य
  • 26 करोड़ 25 लाख 7 हजार रुपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य
  • 27 करोड़ 23 लाख 45 हजार रुपए की लागत से जल संसाधन विभाग द्वारा निर्माण कार्य
  • भूमि पूजन में कुल 126 करोड़ 20 लाख 21 हजार रुपए के निर्माण कार्य शामिल हैं.

इनका होगा लोकार्पण-

  • 4 करोड़ 16 लाख 76 हजार रुपए की लागत से सीतापुर विकासखंड के मड़वासरई में 20 किलोमीटर सड़क
  • 3 करोड़ 98 लाख 53 हजार रुपए की लागत से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन द्वितीय तल का निर्माण
  • 1 करोड़ 81 लाख 69 हजार रुपए की लागत से सीतापुर में 100 सीटर आईटीआई भवन
  • 1 करोड़ रूपए की लागत से लुण्ड्रा में पटवारी प्रशिक्षण शाला भवन निर्माण
  • 62 लाख 83 हजार रुपए की लागत से लुण्ड्रा विकासखंड के सिलसिला में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय का भवन निर्माण
  • 42 लाख 84 हजार रुपए की लागत से पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट में गार्ड हाउस कम अरमरी भवन निर्माण कार्य
  • 6 करोड़ 47 लाख 45 हजार रुपए की लागत से लखनपुर विकासखंड के हंसडांड लटोरी से दर्रीपारा तक सड़क निर्माण कार्य
  • 5 करोड़ 24 लाख 48 हजार रुपए की लागत से केवरा कटाईपारा से पर्री तक सड़क निर्माण कार्य
  • 4 करोड़ 68 लाख 28 हजार रुपए की लागत से अंबिकापुर-बिलासपुर रोड से गुमगराकला सड़क निर्माण कार्य
  • लोकार्पण में कुल 16 करोड़ 40 लाख 21 हजार रूपए के निर्माण कार्य शामिल हैं.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details