सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल पिछड़ा वर्ग की बैठक में शामिल होने अंबिकापुर पहुंचे थे. यहां अचानक सर्किट हाउस के बाथरूम में गिर गए, जिससे उनके सिर में मामूली चोट आई है. उनका सर्किट हाउस में इलाज जारी है.
बाथरूम में गिरे सीएम भूपेश के पापा, अधिकारियों ने दरवाजा तोड़कर निकाला बाहर - पिछड़ा वर्ग की बैठक में शामिल
नंदकुमार बघेल पिछड़ा वर्ग की बैठक में शामिल होने अंबिकापुर पहुंचे थे, जहां अचानक बाथरुम में गिर गए.
नंदकुमार बघेल अचानक बाथरुम में गिरे
दरअसल, नंदकुमार बघेल पिछड़ा वर्ग की बैठक में शामिल होने आज यानी रविवार को ट्रेन द्वारा दुर्ग से अंबिकापुर आये थे, लेकिन अंबिकापुर के सर्किट हाउस के बाथरूम में फिसलकर गिर गए. इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों ने बाथरुम का दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला.
सिंहदेव मौके पर मौजूद
बता दें कि इस दौरान स्वास्थ्य अमला और जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. वहीं दुर्घटना की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और खाद्य मंत्री मौके पर पहुंचे.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST